लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी कर रही अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पंजाब से विधायक बलदेव सिंह ने अरविन्द केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
इससे पहले आम आदमी को पार्टी को एक और झटका लग चुका है. पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे एचएस फूलका ने खुद को प्रदेश की राजनीति से अलग कर लिया है. फूलका ने कहा कि उन्हें प्रदेश स्तर की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. वह अब अपने हलके को मॉडल बनाने में जुटे हैं. इसके लिए वह पूरा समय अपने हलके को देना चाहते हैं.
गौरतलब है कि एचएस फूलका ने पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद भी छोड़ दिया था. अब उनके खुद को सूबे की राजनीति से अलग करने की बात से आम आदमी पार्टी के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. फूलका की इस बात से आम आदमी पार्टी को आने वाले निगम चुनावों में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा अकाली दल और कांग्रेस प्रदेश स्तर पर आम आदमी पार्टी को घेर रहे हैं.
Also Read: मुलायम को पसंद नहीं थीं डिंपल, किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नहीं है अखिलेश-डिंपल की Love Story
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )