राहुल गांधी के बाद स्मृति ईरानी ने बताया अपना गोत्र, बतायी सिंदूर लगाने की वजह

अभी तक देश ने राजनेताओं की जाति और धर्म पर मुद्दे बनते देखे हैं लेकिन आजकल देश की राजनीति में राजनेताओं का गोत्र भी मुद्दा बना हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपना गोत्र सार्वजनिक किया है.

 

दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने ईरानी से उनका, उनके पति और बच्चों का गोत्र पूछा था. साथ ही उस यूजर ने यह भी पूछा था कि आप सिंदूर धार्मिकता के कारण लगाती हैं या यह स्टाइल स्टेटमेंट है?

 

ट्वीटर यूजर के सवाल पर स्मृति ने लिखा “मेरा गोत्र कौशल है. यह मेरे पिता का गोत्र है. ईरानी ने कहा कि मेरे पति और बच्चे पारसी धर्म के हैं, इसलिए उनका गोत्र नहीं है”. साथ ही उन्होंने सिंदूर लगाने के बारे में जवाब देते हुए कहा कि “मैं हिंदू धर्म में विश्‍वास करती हूं और इसलिए सिंदूर लगाती हूं”

 

 

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन्‍होंने स्‍पष्‍टीकरण देते हुए लिखा कि मेरा धर्म हिंदुस्तान है, मेरा कर्म हिंदुस्तान है, मेरी आस्था हिंदुस्तान है, मेरा विश्वास हिंदुस्तान है. स्मृति ने लिखा कि सार्वजनिक जीवन में होने के नाते ये मेरा दायित्व है कि मैं सवालों के जवाब दूं.

 

 

बता दें, राजस्थान दौरे पर गए राहुल गाँधी ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर पहुंचकर पूजा-पाठ के दौरान अपने गोत्र का नाम भी सबके सामने रख दिया था. पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में राहुल ने कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय गोत्र के नाम से पूजा-पाठ किया.

 

Also Read: राहुल गांधी ने ब्रह्मा मंदिर में की पूजा, बोले- मैं हूं कौल ब्राह्मण, गोत्र का भी किया खुलासा

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )