बीजेपी नेताओं के बाद अब सपा महासचिव ने बताई हनुमान जी की जाति, बोले- ‘गोंड थे हनुमान’

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान जी को कथित तौर पर दलित कहने के बाद अब हनुमान जी की जति पर विवाद बढ़ता जा रहा है. सीएम योगी के दलित वाले बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने हनुमान जी की अलग-अलग जातियां भी बता दी. इन नेताओं ने हनुमान जी को ब्राह्मण, जाट, मुसलमान और चीनी तक कह दिया. बीजेपी के एक नेता के अनुसार हनुमान जी एक काल्पनिक किरदार है. बीजेपी नेताओं के द्वारा हनुमान जी की जाति तय की जा रही थी कि इसी बीच सपा महसचिव ने भी हनुमान जी की नयी जाति बता दी. सपा महासचिव ने अपने बयान में कहा- ‘भगवान हनुमान गोंड समुदाय का हिस्सा थे’.

 

Also Read: बीजेपी सांसद ने हनुमान जी को बताया ‘ब्राह्मण’, बालि और सुग्रीव की भी बताई जाति

 

सपा महासचिव ने बनाया हनुमान जी काजातिप्रमाणपत्र

पिछले दिनों (शुक्रवार) से हनुमान जी की जाति को लेकर लगातार चल रहे विवादों में अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामशंकर विद्यार्थी भी कूद गए हैं. सपा महासचिव ने इस मामले पर चल रही बहस को एक नया मोड़ देते हुए भगवान हनुमान को गोंडा समुदाय का सदस्य बता दिया है. पूर्व लोकसभा सांसद रामशंकर विद्यार्थी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा है. इस वीडियो में वो हनुमान जी को दलित और मुस्लिम बताने वाले बीजेपी नेताओं की निंदा कर रहे हैं. रामशंकर विद्यार्थी ने कहा- ‘बीजेपी नेताओं को पता होना चाहिए भगवान हनुमान गोंडवाना क्षेत्र में पैदा हुए थे जहां गोंडा समुदाय के लोग प्रमुख थे. हनुमान उस इलाके के शासक थे और इसमें कोई शक नहीं है कि वो गोंड थे. यहां तक की धार्मिक ग्रंथों में भगवान हनुमान को गोंड का राजा बताया है’. रामशंकर ने कहा- ‘बीजेपी नेता भगवान हनुमान को दलित और मुसलमान बोलकर अपमानित कर रहे थे. बीजेपी नेता भगवान को जाति और समुदाय के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं’.

 

Also Read: हनुमान जी पर अब योगी सरकार के मंत्री बोले- दूसरों के मामलों में अपनी टांग फंसाते थे मतलब कि ‘जाट थे हनुमान’

 

योगी के बयान के बाद अन्य बीजेपी नेताओं ने बताई थी हनुमान जी की जाति

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान के बाद हनुमान जी की जाति का विवाद शुरू हुआ. योगी आदित्यनाथ ने अलवर में कहा था कि ‘भगवान हनुमान दलित जाति के थे’. इसके बाद से हनुमान जी लगातार अपनी जाति के विवादों में आ गये. बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को मुसलमान बताया तो बीजेपी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने भगवान हनुमान को जाट कह दिया. इसके बाद बीजेपी सांसद हरि ओम पांडे ने हनुमान जी को ब्राह्मण बताया. इन सभी के बयानों को दरकिनार करते हुए बीजेपी के ही सांसद उदित राज ने कहा कि हनुमान ना तो दलित थे ना वो मुसलमान थे. वो केवल एक काल्पनिक कैरेक्टर थे.

Also Read: हनुमान जी की जाति के बाद अब भाजपा नेता ने बताया धर्म, बोले- ‘मुसलमान थे हनुमान’

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )