सोनिया गांधी भी नहीं जानतीं, राहुल गांधी हर गर्मी की छुट्टियों में कहां जाते हैं’

लोकसभा चुनाव के 4 चरण हो चुके हैं पांचवे चरण की तैयारियों में जुटे राजनेता एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah) ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ‘महामिलावटी’ नेता बताते हुए उन पर बड़ा हमला बोला है.


सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के चित्रकूट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि देश में तापमान बढ़ता है तो वे (राहुल गांधी) छुट्टी लेकर देश के बाहर चले जाते हैं… उनकी मां (सोनिया गांधी) भी उन्हें नहीं ढूंढ सकतीं. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में में अमित शाह ने कहा कि उन्होंने 20 सालों छु्ट्टी नहीं ली है.


विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘राहुल की पार्टी ने देश पर 55 साल शासन किया और बुआ-भतीजा की पार्टी ने यूपी में 25 साल शासन किया, लेकिन मोदी सरकार का 5 साल का शासन इन 55 और 25 साल के शासन पर भारी पड़ा.’    पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “इस सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पूरे देश के लोगों में खुशी थी, लेकिन दो जगह मातम था. एक तो पाकिस्तान में और दूसरा अखिलेश, मायावती और राहुल गांधी के कार्यालय में मातम था क्योंकि इनको अपने वोट बैंक की चिंता थी.’


प्रयागराज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर संसदीय सीट से केशरी देवी पटेल के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “पूरा देश चाहता था कि इलाहाबाद अपने मूल नाम प्रयागराज से जाना जाए. किसी ने हिम्मत नहीं की. नीचे योगी, ऊपर मोदी और इलाहाबाद बन गया प्रयागराज.”   शाह ने कहा, “आज 270 संसदीय सीटों का मेरा दौरा समाप्त हुआ है जिसमें पूरे देश की चारों दिशाओं के दौरे शामिल हैं. मैं जहां भी गया एक ही नारा- मोदी-मोदी सुनाई पड़ता है. यह महज एक चुनावी नारा नहीं है, बल्कि 125 करोड़ देशवासियों का मोदी जी को आशीर्वाद है.’


Also Read: राहुल गांधी को नोटिस भेजकर गृह मंत्रालय ने मांगा भारतीय नागरिक होने का सबूत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )