बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर बड़ा बयान दिया है. शाह ने सत्ता में आने पर एनआरसी को पूरे देश में लागू करके घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की बात कही है. शाह गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग गए थे उस दौरान ही उन्होंने ये बाते कहीं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कि एक-एक घुसपैठिये को निकाल बाहर करने के लिए देश भर में एनआरसी लाना हमारी प्रतिबद्धता है. ममता बनर्जी की तरह हम घुसपैठियों को अपना वोट बैंक नहीं समझते. हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्च है. हम सुनिश्चित करेंगे कि हर एक हिंदू, बौद्ध और सिख शरणार्थी को इस देश की नागरिकता मिले. उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र की सत्ता लौटने पर जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा देगी और देशभर में नागरिकों के लिए एनआरसी लागू करेगी.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस तुष्टिकरण, माफियागीरी और चिटफंड घोटालों में लगी है. घुसपैठिये दीमक की तरह हैं. वे अनाज खा रहे हैं, जो गरीबों को जाना चाहिए. वे हमारी नौकरियां छीन रहे हैं. ‘टीएमसी’ (तृणमूल कांग्रेस) के ‘टी’ का मतलब ‘तुष्टीकरण’, ‘एम’ का मतलब ‘माफिया’ और ‘सी’ का मतलब चिटफंड है. सत्ता में आने के बाद भाजपा इन दीमकों का पता लगाकर उन्हें देश से बाहर निकालेगी. शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरू से ही गोरखाओं के साथ हैं. ममता बनर्जी ने पहाड़ की शांति को भंग करने के साथ ही उसे तबाह कर दिया है. बंगाल की जनता अब परिवर्तन के लिए तैयार है.
Also Read: संभल: अखिलेश की मौजूदगी में गठबंधन प्रत्याशी का विवादित बयान, बोले- महागठबंधन बना है ‘मोदी की मौत’ का पैगाम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )