पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी से भारत रत्न वापस लेने को लेकर आदम आदमी पार्टी में घमासान मचा हुआ है. शुक्रवार को अचानक ये खबर मीडिया में फैली कि दिल्ली विधानसभा में राजीव गाँधी से भारत रत्न वापस लेने कि मांग का प्रस्ताव पास हुआ है. जिसे लेकर आप नेता अल्का लाम्बा ने सोशल मीडिया ट्वीट कर दिया.
अल्का लाम्बा ने लिखा “आज @DelhiAssembly में प्रस्ताव लाया गया की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी को दिया गया भारत रत्न वापस लिया जाना चाहिये, मुझे मेरे भाषण में इसका समर्थन करने को कहा गया,जो मुझे मंजूर नही था, मैंने सदन से वॉक आउट किया. अब इसकी जो सज़ा मिलेगी, मैं उसके लिये तैयार”.
https://twitter.com/LambaAlka/status/1076169781324251136
अल्का के इस ट्वीट के बाद सीएम अरविन्द केजरीवाल बेहद खफा हो गए और उनसे इस्तीफ़ा ले लिया. वहीं जानकारी के मुताबिक इस मामले में सोमनाथ भारती पर भी गाज गिरी है. उन्हें को पार्टी के प्रवक्ता पद से हटा दिया गया है. भारती ने दावा किया था कि उन्होंने ही यह प्रस्ताव दिया था. हालांकि आप पार्टी ने कहा है कि मूल प्रस्ताव में राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने की बात शामिल ही नहीं थी.
जानकारी के लिए बता दें कि अलका लांबा लंबे समय तक कांग्रेस कि विचारधारा से जुडी रही हैं. यहां तक कि टीवी डिबेटों में भी वह कांग्रेस पार्टी का पक्ष भी रखती थीं. वहीं, 2015 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर केजरीवाल की आप के साथ जुड़ गयीं. अल्का लाम्बा चांदनी चौक से विधायक हैं.
Also Read: 1984 सिख विरोधी दंगे: दिल्ली विधानसभा में उठी राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने की मांग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )