केजरीवाल का मनोज तिवारी पर शर्मनाक बयान, कहा- नाचने वाले को वोट मत देना

लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण आते-आते विवादित बयानों की बाढ़ सी आ गयी है. इसी कड़ी में ताजा बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा आ रहा है. केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से प्रत्याशी मनोज तिवारी पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने मनोज तिवारी को नचनियां बताते हुए उनके लिए वोट न करने की अपील की है. दरअसल, शुक्रवार को केजरीवाल उत्तर-पूर्वी सीट से पार्टी कैंडिडेट दिलीप पांडे के समर्थन में रोड शो कर रहे थे उस दौरान ही उन्होंने ये बातें कहीं.


अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मनोज तिवारी नाचता बहुत अच्छा है. दिलीप पांडे को नाचना नहीं आता सिर्फ काम आता है. इस बार काम करने वाले को वोट देना नाचने-गाने वाले को नही.”


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मनोज तिवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलवामा में जब हमारे 40 से ज़्यादा जवान शहीद हुए थे सारा देश दुख मना रहा था, लेकिन मनोज तिवारी नाच गाने का शो कर रहे थ. उन्होंने वहां लोगों से कहा कि ऐसा आदमी कभी जनता के काम नही आ सकता. केजरीवाल ने लोगों से कहा कि वो मनोज तिवारी को बोल दें कि हमें अगले 5 साल तुम्हरी ज़रूरत नही है.


केजरीवाल ने कहा कि मनोज तिवारी बीते पांच साल क्षेत्र से गायब रहे. पांच साल में आप लोग उनसे नहीं मिल पाएं होंगे. उन्होंने एक भी स्कूल इस क्षेत्र को नहीं दिया. सड़कें नहीं बनवाई और ना किसी बुजुर्ग को पेंशन की व्यवस्था कराई. उन्होंने कहा कि जब इस बार वोट देने जाइएगा तो यह सोचकर वोट करिएगा जो आपके बीच रहकर आपके लिए काम करें. दिलीप पांडेय आप के लिए नाच तो नहीं पाएंगे पर आपके क्षेत्र के लिए काम करेंगे.



Also Read: पांचवां चरण: जानिए UP की 13 सीटों का समीकरण, कौन पड़ रहा किस पर भारी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )