Home Uncategorized केजरीवाल का दावा- बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में जा रहे...

केजरीवाल का दावा- बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में जा रहे हैं, BJP नेता ने पूछा- AAP के कितने MP-MLA के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं?

लोकसभा चुनाव 5 चरण पूरे करके अब छठे चरण में पहुँच चुका है. छठे चरण में दिल्ली की सातों सीटों पर मतदान होना है जिसके कारण देश की राजधानी में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी किसी भी तरह लोकसभा चुनाव में अपना खाता खोलना चाहती है, जिसके लिए पार्टी प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर अनेक प्रकार के दावे कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों से निकलकर सरकारी स्कूल में दाखिला लेने का दावा किया जिस पर बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने सवाल खड़े कर दिए हैं.


दरअसल, दिल्ली सरकार में उप मुख्यमंत्री और शिक्षा महकमा देखने वाले मनीष सिसौदिया ने रोहिणी में खुले एक स्कूल की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा-यहां 95 पतिशत छात्र प्राइवेट स्कूलों से आकर दाखिला लिए हैं. इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से निकाल कर सरकारी स्कूलों में भर्ती करा रहे हैं. दूसरी पार्टियां 15- 15 साल राज करने के बाद भी अन्य राज्यों में ये नहीं कर पाईं जो आम आदमी सरकार ने मात्र तीन साल में कर दिया. तो हो तो सकता है-अगर नीयत सही हो तो.



इस पर बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने कोट करते हुए पूछा “सर जी, दिल्ली सरकार के अधीन मात्र 5 ऐसे सरकारी स्कूलों का नाम बताइये जहाँ आआपा के विधायकों और मंत्रियों के बच्चे पढ़ते हैं, अथवा @AamAadmiParty के मात्र 5 विधायकों का नाम बताइये जिनके बच्चे दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, अन्यथा अब झूठ पाखंड और दिखावे की राजनीति बंद करिये”



उपाध्याय यहीं नहीं रुके, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा ” @ArvindKejriwal जी, यदि दिल्ली के स्कूलों की हालत सुधर गई है तो @msisodia जी के बच्चे प्राइवेट स्कूल में क्यों पढ़ते हैं? आप एक कानून बनाकर दिल्ली के विधायकों और सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकारी स्कूल में पढ़ाना और सरकारी हॉस्पिटल में ईलाज कराना अनिवार्य क्यों नहीं कर देते हैं”?



Also Read: Video: अनुप्रिया पटेल ने गजल गाकर बांध दिया समा, होश वालों को खबर क्या…, आप भी हो जायेंगे फैन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


Secured By miniOrange