यूं तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ‘महिला सम्मान’ की बात करते हैं। लेकिन उनकी ही पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान जया प्रदा के कैरेक्टर पर उंगली उठाते हैं। भाजपा को वहीं, दूसरी तरफ मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन भी बीजेपी नेता जया प्रदा का बिना नाम लिए उन्हें तवायफ कहते सुने जा रहे हैं। सपा सांसद एसटी हसन आजम खान (Azam Khan friend ST hasan) के काफी करीबी बताए जाते हैं।
एसटी हसन का बयान आजम की टिप्पणी से प्रेरित
दरअसल, मुरादाबाद से समजावादी पार्टी के सांसद एसटी हसन के विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपा सांसद भाजपा नेता जया प्रदा का बिना नाम लिए विवादित बयान देते सुने जा रहे हैं। इससे पहले आजम खान ने बीजेपी और जया प्रदा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। ऐसे में एसटी हसन का बयान आजम की टिप्पणी से प्रेरित बताया जा रहा है।
एसटी हसन कहते हैं कि अफसोस है मुझे इस बात का…कि आज के दौर में भी तवायफों को 4 लाख के करीब वोट मिल गए। लाखों लोगों को आजम भाई को वोट देने से रोक दिया गया, इसके बावजूद आजम भाई ने बड़ी शानदार जीत हासिल करी…हम तहे दिल से उनका इस्तबाल करते हैं।
आजम खान ने भाजपा को बताया था रंडीखाना
बता दें कि इससे पहले सपा नेता आजम खान ने भाजपा और जया प्रदा निशाना साधा और उनके कैरेक्टर पर उंगली उठाई। आजम खान ने कहा, ‘हम बच्चे पढ़ा रहे हैं…हमने रं**खाना नहीं खोला, न ही नाच घर खोला है।’ इस दौरान आजम ने यह भी कहा, ‘मैं रं**खाना शब्द का खास तौर पर इस्तेमाल कर रहा हूं..जान रहे हैं लोग, ये लफ्ज कहां जाकर लग रहा है। समाज में इस लफ्ज को मोहतरम मान लिया जाएगा, तो समाज कैसे तरक्की करेगा और कैसे सिर उठाकर चलेगा।’
एक राजनेता और लाखों लोगों का प्रतिनिधि होने के बावजूद आजम खान ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वह बेहद आपत्तिजनक और भारतीय सभ्यता की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले हैं। आजम ने अपने बयान में कहा, ‘अब शरीफों की इज्जत ऐसे लोग उतारेंगे. ऐसे लोग अपने आपको देवी देवता बतायेंगे। हमारे मरे हुए मां-बाप 3 दिन तक टेलेविजन पर डिस्कस किये जायेंगे। देखा आपने अंजाम क्या हुआ। कितना पैसा खर्च हुआ। कहते थे कि अगर आजम खान जीत गया तो नाक निकल जाएगी। यहां हमने खुद कहते सुना है कि पूरी बीजपी हार जाती, लेकिन आजम खान नही जीतता। हम इतने बुरे हैं सिर्फ इस लिए की हम बच्चों को पढ़ाते है।’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )