बुलंदशहर हिंसा को लेकर फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान को लेकर सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर उनका विरोध जारी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने नसीरुद्दीन शाह का समर्थन किया और पूछा उन्होंने क्या गलत कह दिया.
समाजवादी नेता ने “कहा नसीरुद्दीन शाह साहब फिल्म अभिनेता हैं, सियासतदार नहीं. गैर मुस्लिम बीवी घर में है, जो इतना सेक्युलर है. उसने ये कह दिया कि मुझको अपने बच्चों से खतरा है, तो देहद्रोही का सर्टिफिकेट मिल गया” आजम खान मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे, जहाँ मंच उन्होंने भाषण के दौरान ये बाते कहीं.
वहीं भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब द्वारा हनुमान जी को मुसलमान बताये जानें वाले बयान पर आजम बोले मुख्यमंत्री योगी जी अपने नेता की दुम देंखे. अगर नबाव साहब की दुम है, तो हनुमान जी मुसलमान हैं, गर दुम नहीं है तो मुसलमान नहीं हैं.
आजम खान ने जोधाबाई और राजपूतों को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा राजपूतों ने जोधा की अकबर से शादी करके सौदा किया. जिसके तहत जोधा के भाई को अकबर के दरबार में सेनापति बनाया गया. उन्होंने कहा ठीक ऐसा ही सौदा शाहनाज हुसैन, मुख़्तार अब्बास नकवी और सुब्रमण्यम स्वामी ने भी किया.
अपने भाषण में समाजवादी नेता ने हिन्दू संगठनों को लेकर विवादित टिप्पणी की. हिन्दू संगठनों की तुलना कुत्ते से करते हुए आजम बोले कुत्तों को जो सिखाया जाता है वे वही करते हैं. बुलंदशहर में भी वहीं हुआ एक दरोगा मारा गया. उन्होंने कहा कांवर यात्रा के दौरान काँवरियो पर मुसलमानों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
सुनिए, आजम का विवादित भाषण
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )