समाजवादी पार्टी के विवादित बयानवीर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीजेपी नेता जया प्रदा पर विवादित टिप्पणी करने के बाद अब आजम का एक और विवादित बयान सामने आया है, जिसमें वो अपने समर्थकों से से रामपुर जिलाधिकारी से न डरने की सलाह देते हुए जिलाधिकारी से मायावती के जूते साफ़ करवाने की बात कहते हैं. आजम के इस पूरे बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में आजम खान आइएएस अफसरों का मजाक बनाते हुए दिख रहे हैं. आजम अपने लोगों को संबोधित करते हुए कहते हैं “सब लोग डटे रहो, कलेक्टर-पलेक्टर से मत डरो ये सब तनखइया हैं. इनसे नहीं डरते हैं. देखे हो कभी मायावती जी की फोटो सब बड़े-बड़े अफसर कैसे रूमाल निकालकर जूते साफ़ कर रहे हैं. हमारा उन्हीं से है गठबंधन. अब मैं इनसे (जिलाधिकारी) से उन्हीं के जूते साफ कराऊंगा. अगर अल्लाह ने चाहा.
बता दें कि आजम खान इससे पहले भी रामपुर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार को निशाने पर ले चुके हैं. दरअसल आन्जनेय कुमार ने आजम खान के अवैध निर्माण उर्दू गेट पर जब से कार्रवाई की है तभी से आजम और उनका परिवार जिलाधिकारी पर हमलावर है.
इससे पहले रविवार को रामपुर की शाहबाद तहसील में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने जया का नाम लिए बगैर वहां मौजूद लोगों से पूछा, ‘क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए. क्या आप उसे वोट देंगे?’ आजम ने आगे कहा कि आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे. मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवेअर खाकी रंग का है.
Also Read: आजम की भद्दी टिप्पणी पर छलका जया प्रदा का दर्द, बोलीं- क्या मैं मर जाऊं..तब तुम्हें संतुष्टि मिलेगी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )