रायबरेली: गुरूवार को सोनिया गाँधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचकर भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा रायबरेली का चहुमुखी विकास तभी संभव है, जब यह जिला कांग्रेस मुक्त होगा. बता दें गुरुवार को शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित पंचायत सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.
Also Read: राहुल के घर के बाहर धरने पर बैठे राजस्थान कांग्रेस कार्यकर्ता, पैसे लेकर टिकट बांटने का लगाया आरोप
सुनील बंसल बतौर विशिष्ट अतिथि अवध क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी के साथ समारोह में पहुंचे थे. बंसल ने अपने संबोधन में पं.दीनदयाल उपाध्याय के बताए रास्ते को भाजपा की नीति बताया. उन्होंने काहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में बिना भेदभाव के विकास कार्य किये. प्रदेश में योगी सरकार अब तक 17 लाख लोगों को मकान, 1.42 लाख लोगों को शौचालय, 92 लाख लोगों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन दे चुकी है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं को शासन स्तर पर उठाकर दूर कराने का आश्वासन दिया.
Also Read: योगी ने धर्मांतरण को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- ‘इटली से आए हैं धर्म के सौदागर’
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि जब तक पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार नहीं मिलेंगे, तब तक गांवों के साथ ही जिले और प्रदेश का विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के चौतरफा विकास का काम कर रही है. मात्र डेढ़ साल में ही जिले में भाजपा बहुत मजबूत हो चुकी है. डेढ़ साल पहले यहां भाजपा का संगठन बहुत कमजोर था. उन्होंने कहा कि गरीबों, किसानों और आम लोगों के लिए सरकार योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे हर वर्ग का फायदा होगा.
Also Read: लखनऊ पुलिस लाइन के औचक निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था देख बिफरे सीएम, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
इस सम्मलेन में विधायक दल बहादुर कोरी, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह, अजय त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, सुभाष झा, विजय रस्तोगी, अमरेश सिंह, अंबिका चौधरी, दल बहादुर सिंह, अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक यादव, रमाकांत लोधी समेत कई नेता मौजूद रहे.
Also Read: मिलिए ‘भाजपा के चाणक्य’ सुनील बंसल से, यूं हीं नहीं कहे जाते ‘सिंपली ब्रिलियंट’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )