रिटायर्ड IPS अधिकारी ने सुसाइड नोट में ममता बनर्जी को ठहराया जिम्मेदार, BJP नेता ने उठाई गिरफ्तारी की मांग

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकात में सीनियर आईपीएस अधिकारी गौरव की कथित आत्महत्या के मामले में मृतक अफसर की पत्नी के साथ ही बीजेपी नेता मुकुल रॉय सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की सोच रहे हैं। 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव दत्त का 19 फरवरी को निधन हो गया।


आईपीएस ने काट ली थीं दोनों हाथ की कलाई

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल आईपीएस अधिकारी गौरव दत्त के कथित सुसाइड नोट में आत्महत्या के पीछे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदारी ठहराया था। आईपीएस दत्त ने ममता बनर्जी पर उन्हें कंपलसरी वेटिंग पर रखकर और 31 दिसबंर 2018 को रिटायर होने के बाद उनकी बकाया राशि रोककर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया।


Also Read: जैश आतंकियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा, यूपी को फिदायीन हमले से दहलाने की थी तैयारी


जानकारी के मुताबिक, कंपलसरी वेटिंग एक दंडात्मक कार्रवाई होती है, जिसमें अधिकारी को कहीं पोस्टिंग नहीं दी जाती है। इस मामले में अब बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार करने मांग की है। साथ ही उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है।


Also Read: जानें क्‍या है आर्टिकल 35-A, जिसे हटाने की मांग पर सोमवार को SC करेगा सुनवाई


बीजेपी नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी सीनियर आईपीएस अधिकारी ने खुदकुशी की है और राज्य सरकार या सत्ताधारी पार्टी की अध्यक्ष पर इसका आरोप लगा है।


Also Read: भारत की सख्ती से पाकिस्तान में खलबली, इमरान खान बोले- शांति का एक मौका दें PM मोदी


बता दें कि बीते मंगलवार यानि 19 फरवरी को आईपीएस गौरव दत्त की पत्नी जब सॉल्ट लेक स्थित अपने घर पहुंची तो गौरव का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला। जानकारी के मुताबिक, आईपीएस ने अपनी दोनों कलाइयां काट ली थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )