उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले से बीजेपी सांसद हरि ओम पांडे ने अब हनुमान जी को ब्राह्मण और जटायु को मुस्लिम बताया है. इतना ही नहीं हरि ओम पांडे ने राम दरबार के सभी लोगों की जाति का पता होने का दावा भी किया है. उन्होंने सुग्रीव को ‘कुर्मी’ और बालि को ‘यादव’ बताया है.
हनुमान जी पर जारी है बयानबाजी
इन दिनों हनुमान जी की जाति पर मुद्दा गरमाया हुआ है. हनुमान जी पर बीजेपी नेताओं के बयान रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इसी बयानबाजी के चलते अब बीजेपी सांसद हरि ओम पांडे का ताजा नाम जुड़ गया है . हरि ओम पांडे ने सभी नेताओं से आगे निकलते हुए राम दरबार में मौजूद सभी लोगों की जाति मालूम होने का दावा किया है. उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर क्षेत्र से सांसद हरि ओम पांडे ने गुरुवार को कहा- ‘भगवान हनुमान वास्तव में ‘ब्राह्मण’ थे. वानर साम्राज्य के राजा सुग्रीव ‘कुर्मी’ और उसका भाई बालि ‘यादव’ था’. बीजेपी नेता ने दावे के साथ ये भी कहा कि- ‘रावण से सीता को बचाने की कोशिश करने वाला जटायु असल में पक्षी नहीं बल्कि ‘मुस्लिम’ था. साथ ही लंका जाने के लिए समुद्र पर सेतु बनाने वाले नल-नील विश्वकर्मा समुदाय से थे’.
Also Read: हनुमान जी की जाति के बाद अब भाजपा नेता ने बताया धर्म, बोले- ‘मुसलमान थे हनुमान’
दुनिया के सामने साबित कर सकता हूं: हरि ओम पांडे
हरि ओम पांडे ने अपने दावे पर विश्वास जताते हुए कहा- मै इसे ‘दुनिया के सामने साबित कर सकते हैं’. क्योंकि ये मेरी खुद की रिसर्च है. हाल ही में बीजेपी सांसद बुक्कल नवाब ने कहा था कि ‘हनुमान मुस्लिम थे और ज्यादातर मुस्लिम नामों का हनुमान से कनेक्शन है’. बुक्कल ने कहा था, ‘हमारा मानना है हनुमान जी मुसलमान थे. इसलिए मुसलमानों के अंदर जो नाम रखा जाता है रहमान, रमजान, फरमान, जिशान, कुरबान…जितने भी रखे जाते हैं, वो करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं’.
Presenting an MP with cutting-edge knowledge of the caste of whole Ram Durbar. BJP MP @hariompandeyMP says, Jatayu, a character in Ramayana, was a MUSLIM and not a vulture.
"Wo tapasya se sharir tabdeel karke pakshi ban jaate thhe, pakshi nahi thhe wo". 🤠 pic.twitter.com/GQ0WBZkS88
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) December 20, 2018
जब योगी ने हनुमान जी को दलित कहा था
आपको बता दे कि राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली में कहा था कि ‘भगवान हनुमान दलित हैं. हनुमान आदिवासी हैं. पिछड़े हैं, दलित हैं. बजरंग बली ने सभी भारतीय समुदायों को उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक जोड़ा है’.
Also Read: एक मुस्लिम होने के कारण मुझे हिंदुस्तान में डर लगता है :नसीरुद्दीन शाह
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )