जब सरकारी स्कूल के टीचर बनकर पंकज सिंह ने ली बच्चों की क्लास, गोद लेकर 84 स्कूलों की ऐसे बदल डाली सूरत

उत्तर प्रदेश के नोएडा से विधायक पंकज सिंह का एक नया अंदाज सामने आया. विधायक पंकज ने एक अध्यापक की भूमिका में नजर आकर सभी को हैरान कर दिया. विधायक से अध्यापक बने पंकज बच्चों को एकीकरण की महत्ता समझाते नजर आये.

 

Also Read: सीएम योगी ने हनुमान जी को नहीं बताया दलित, मीडिया ने फैलाया झूठ

 

दरअसल, देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने नयागांव स्थित सरकारी स्कूल के नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन करने पहुंचे थे. लेकिन स्कूल पहुंचते ही वह बच्चों का क्लास लेने लग गए. पंकज की इस क्लास का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया.

 

 

जानें, क्या है इस वीडियो में 

इस वीडियो में पंकज सिंह बच्चों को बता रहे हैं कि ‘आज जो आप हिंदुस्तान को एक देख रहे हैं. इसलिए एक है. अगर इसका एकीकरण नहीं हुआ होता तो अपने ही देश में लोगों को यहां-वहां जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट की जरूरत होती.’

 

Also Read: एक बार फिर ‘कंफ्यूज’ हुए राहुल, पहले से लागू ‘आयुष्मान योजना’ को अमल में लाने की कर बैठे घोषणा

 

बच्चों को समझाते हुए पंकज ने कहा, “अगर सरदार पटेल यह न किया होता तो जैसे हम विदेशों में जाते हैं न.. वैसे ही हमें भी वीजा लेना पड़ता.  इसलिए यह सरदार पटेल की देश को एक बहुत बड़ी देन है. इतनी रियासतों को मिलाकर उन्होंने भारत देश बनाया.  वरना अगर आप दिल्ली से जाते उत्तर प्रदेश और यहां से कहीं ओर तो उसमें भी सरकार की इजाजत लेनी पड़ती.”

 

Also Read: अमर सिंह ने अखिलेश की पार्टी को बताया ‘नमाजवादी’, बोले- इसमें भारत माता को ‘डायन’ कहने वाले लोग भी हैं

 

ऐसे बदल रहे हैं विद्यालयों की सूरत 

पंकज सिंह इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे हैं. उन्होंने क्षेत्र के 84 स्कूलों को गोद लेकर नए क्लास रूम के साथ फर्नीचर, आरओ वॉटर आदि की व्यवस्था देने का बीड़ा उठाया है. कुछ स्कूलों में जहां वह अपनी विधायक निधि से काम करवा रहे, वहीं उन्होंने सीएसआर यानी कारपोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी फंड के जरिए कई निजी कंपनियों को भी इस पहल से जोड़ने में सफलता हासिल की है. नोएडा के इन स्कूलों में HCL,PAYTM,DLF जैसी कंपनियां सीएसआर मद से फंड स्कूलों को दे रहीं हैं. पिछले दिनों, प्राथमिक विद्यालय सदरपुर और नया गांव में विधायक निधि से तैयार किए गए नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन विधायक पंकज सिंह ने किया.

 

Also Read: MP में 75 फ़ीसदी वोटिंग पर विश्लेषण: जारी रहेगा शिवराज का राज, ख़त्म होता नहीं दिख रहा कांग्रेस का वनवाश

 

पंकज सिंह की कोशिश है कि इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम की भी व्यवस्था हो. ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कमजोर घरों के बच्चों को भी महंगे कॉन्वेंट की तर्ज पर शिक्षा हासिल हो सके. मौका मिलने पर पंकज सिंह खुद बच्चों को पढ़ाने के लिए चले जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर है.

 

 

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह यूपी के उन विधायकों में शुमार हैं, जिन्हें 2017 के विधानसभा चुनाव में एक लाख से अधिक वोटों से बड़ी जीत मिली थी. पंकज सिंह चंदौली के चकिया तहसील के भाभोरा गांव के रहने वाले हैं. 2017  विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सुनील चौधरी को एक लाख 4 हजार वोटों से हराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था.

 

Also Read: बाबा पारसी और माँ ईसाई तो राहुल गाँधी ब्राह्मण कैसे हो गए ?, कांग्रेस ने तो गोत्र में भी घोटाला कर दिया: महेंद्र नाथ पांडेय

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )