उत्तर प्रदेश के नोएडा से विधायक पंकज सिंह का एक नया अंदाज सामने आया. विधायक पंकज ने एक अध्यापक की भूमिका में नजर आकर सभी को हैरान कर दिया. विधायक से अध्यापक बने पंकज बच्चों को एकीकरण की महत्ता समझाते नजर आये.
Also Read: सीएम योगी ने हनुमान जी को नहीं बताया दलित, मीडिया ने फैलाया झूठ
दरअसल, देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने नयागांव स्थित सरकारी स्कूल के नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन करने पहुंचे थे. लेकिन स्कूल पहुंचते ही वह बच्चों का क्लास लेने लग गए. पंकज की इस क्लास का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया.
आज नोएडा में "विधानमण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना" के अंतर्गत प्राथमिक स्कूल, नयागांव में नवनिर्मित 2 कमरों का उद्घाटन किया और स्कूल के बच्चों के साथ बात की। pic.twitter.com/hVtuHnmr0O
— Pankaj Singh (@PankajSinghBJP) November 26, 2018
जानें, क्या है इस वीडियो में
इस वीडियो में पंकज सिंह बच्चों को बता रहे हैं कि ‘आज जो आप हिंदुस्तान को एक देख रहे हैं. इसलिए एक है. अगर इसका एकीकरण नहीं हुआ होता तो अपने ही देश में लोगों को यहां-वहां जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट की जरूरत होती.’
Also Read: एक बार फिर ‘कंफ्यूज’ हुए राहुल, पहले से लागू ‘आयुष्मान योजना’ को अमल में लाने की कर बैठे घोषणा
बच्चों को समझाते हुए पंकज ने कहा, “अगर सरदार पटेल यह न किया होता तो जैसे हम विदेशों में जाते हैं न.. वैसे ही हमें भी वीजा लेना पड़ता. इसलिए यह सरदार पटेल की देश को एक बहुत बड़ी देन है. इतनी रियासतों को मिलाकर उन्होंने भारत देश बनाया. वरना अगर आप दिल्ली से जाते उत्तर प्रदेश और यहां से कहीं ओर तो उसमें भी सरकार की इजाजत लेनी पड़ती.”
ऐसे बदल रहे हैं विद्यालयों की सूरत
पंकज सिंह इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे हैं. उन्होंने क्षेत्र के 84 स्कूलों को गोद लेकर नए क्लास रूम के साथ फर्नीचर, आरओ वॉटर आदि की व्यवस्था देने का बीड़ा उठाया है. कुछ स्कूलों में जहां वह अपनी विधायक निधि से काम करवा रहे, वहीं उन्होंने सीएसआर यानी कारपोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी फंड के जरिए कई निजी कंपनियों को भी इस पहल से जोड़ने में सफलता हासिल की है. नोएडा के इन स्कूलों में HCL,PAYTM,DLF जैसी कंपनियां सीएसआर मद से फंड स्कूलों को दे रहीं हैं. पिछले दिनों, प्राथमिक विद्यालय सदरपुर और नया गांव में विधायक निधि से तैयार किए गए नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन विधायक पंकज सिंह ने किया.
पंकज सिंह की कोशिश है कि इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम की भी व्यवस्था हो. ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कमजोर घरों के बच्चों को भी महंगे कॉन्वेंट की तर्ज पर शिक्षा हासिल हो सके. मौका मिलने पर पंकज सिंह खुद बच्चों को पढ़ाने के लिए चले जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर है.
सरकारी स्कूल के बच्चों के शिक्षा को सुधारने का ज़िम्मा लेते हुए Noida MLA, पंकज सिंह (@pksbjp) खुद बच्चो को पढ़ा रहे है. बहुत बहुत साधुवाद 🙏 pic.twitter.com/q5KkLOygTI
— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) November 26, 2018
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह यूपी के उन विधायकों में शुमार हैं, जिन्हें 2017 के विधानसभा चुनाव में एक लाख से अधिक वोटों से बड़ी जीत मिली थी. पंकज सिंह चंदौली के चकिया तहसील के भाभोरा गांव के रहने वाले हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सुनील चौधरी को एक लाख 4 हजार वोटों से हराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )