देश भर में बुधवार को ईद का त्योहार मनाया गया. हर कोई एक दूसरे को इस त्योहार की शुभकामनाएं दे रहा है. इसी तरह ईद की शुभकामना देने के चलते हैदराबाद पुलिस के थानेदार विवादों में घिर गए है. विवाद इतना बढ़ गया है कि हैदराबाद की गोशामहल सीट से भाजपा विधायक राजा सिंह ने एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल पुलिस की वर्दी में ईद की शुभकामनाएं देते हुए फलकनुमा थाने के एसएचओ श्रीनिवास ने सिर पर स्कल कैप यानी जालीदार टोपी लगा रखी थी. राजा सिंह ने इसे नियमों का उल्लंघन बताया है और कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले पर राजा सिंह का कहना है, “ईद की शुभकामनाएं देते हुए फलकनुमा थाने के एसएचओ श्रीनिवास का एक विडियो मुझे मिला. उन्होंने अपनी यूनिफॉर्म के साथ वाली टोपी उतारकर जालीदार टोपी लगा रखी थी, जो नियमों के खिलाफ है. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए”
राजा सिंह ने इस संबंध में एसएचओ का एक वीडियो पोस्ट किया है. राजा सिंह ने ट्वीट में लिखा है कि- ‘मैं डीजीपी तेलंगाना और हैदराबाद पुलिस से पूछना चाहता हूं कि यह पुलिस स्टेशन के अपने कैबिन में बैठकर पुलिस की टोपी हटाकर जालीदार टोपी कैसे पहन सकते हैं.दीवाली और दशहरे के दौरान हिंदुओं को निशाना बनाया जाता है. ये पुलिस सिर्फ अल्पसंख्यकों के लिए ठीक है?’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )