यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कथित तौर पर हनुमान जी को दलित बताने के बाद हनुमान जी जाति को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस बहस में भाजपा के एमएलसी बुक्कल नवाब भी कूद पड़े हैं. अभी तक हनुमान जी की जाति पर छिड़ी बहस को बुक्कल नवाब ने एक नया रूप देकर अब हनुमान जी के धर्म को लेकर एक नई बहस शुरू कर दी है.
Also Read: एक मुस्लिम होने के कारण मुझे हिंदुस्तान में डर लगता है :नसीरुद्दीन शाह
बुक्कल नवाब ने कहा कि हनुमान जी को जाति धर्म में बांटने की बात होती है. लेकिन हनुमान जी सभी धर्मों के थे. हमारा मानना है कि हनुमान जी मुसलमान थे. इसीलिए हम मुसलमानों में रहमान, रमजान, फरमान, जीशान, कुर्बान, सुल्तान, सुलेह्मान हैं जितने भी नाम रखे जाते हैं सभी हनुमान जी से मिलते-जुलते ही रखे जाते हैं. इसीलिए हनुमान जी मुसलमान थे.
देखिये बुक्कल नवाब का वीडियो
Also Read: राहुल गाँधी ने उड़ाईं ‘ड्रोन’ नियमों की धज्जियाँ, क्या कांग्रेस अध्यक्ष को नहीं थी नियमों की जानकारी?
बता दें, भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब हैरत में डाल देनें वाले कारनामों के लिए जाने जाते हैं. रक्षाबंधन में बुक्कल नवाब ने गाय को बहन बताकर मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाई थी. बुक्कल नवाब ने उस वक़्त तब लोगों को हैरत में डाला था जब इन्होंने विधान परिषद सदस्य के पद की शपथ ली थी. शपथ लेने के फौरन बाद बुक्कल ने लखनऊ के हजरतगंज के हनुमान मंदिर में बड़ा सा घंटा चढ़ाया था साथ ही बुक्कल नवाब ने इसी साल जून में हनुमान मंदिर में भंडारा भी कराया था.
Also Read: जब सीएम हाउस में शिवराज के आखिरी भाषण के बाद फूट-फूटकर रोने लगी महिलाएँ, Video वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )