हरदोई से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं की जुबान इन दिनों फिसलती जा रही है. अमित शाह को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताकर फजीयत झेल रहे नरेश अग्रवाल के बाद अब राज्यसभा सांसद अशोक अग्रवाल की जुबान फिसली गयी, वो भी ऐसी कि बीजेपी का प्रचार करते-करते सायकिल का बटन दबाने की अपील कर बैठे.
दरअसल, अशोक वाजपेयी हरदोई संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार जय प्रकाश रावत के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं जय प्रकाश रावत का समर्थन करने यहां आया हूं, इनको दिया गया वोट मोदी जी को वोट देना होगा. यहाँ से जय प्रकाश जी जीत कर जायेंगे और मोदी जी उधर प्रधानमंत्री बनेंगे, जो कि दिन-रात काम करेंगे, इसलिए मेरा आप सबसे निवेदन है कि मोदी जी को एक बार फिर जिताने के लिए ‘सायकिल का बटन दबाइए’. अशोक बाजपेयी जब तक समझ पाते कि उन्होंने क्या बोल दिया है तब तक देर हो चुकी थी.
इसी मंच से अशोक वाजपेयी से पहले पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल की जुबान की जुबान भी फिसल गयी थी. सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधने के दौरान उन्होंने अमित शाह को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता दिया, जिसे लेकर उनकी जमकर फजीयत हुई.
Also Read: हरदोई: बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल की फिसली जुबान, अमित शाह को बता बैठे PM का उम्मीदवार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































