बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) चीफ मायावती (BSP chief Mayawati) ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को बसपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भतीजे आकाश आनंद को नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाने की घोषणा कर दी है।
मायावती पर लगने लगा परिवारवाद का आरोप
वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती की घोषणा के बाद उनपर परिवारवाद का आरोप लगना शुरू हो गया है। हालांकि, मायावती अक्सर खुद को परिवारवाद से दूर बताती रही हैं, लेकिन अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेर बनाने के यह तय हो गया है कि अब मायावती ने भी पारिवारवाद की राह पर चलना तय कर लिया है।
लोकसभा चुनाव के बाद रविवार को पहली बार बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) देश भर के पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और जोन इंचार्जों के साथ लखनऊ में मीटिंग कर रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मीटिंग में पदाधिकारियों को विभिन्न राज्यों में अगले साल तक होने वाले विधानसभा चुनावों व जनाधार बढ़ाने के बारे में जरूरी दिशानिर्देश दिए जाने की संभावना है।
Also Read: Video: पैसे मांगने पर महिला टोलकर्मी को कार ड्राइवर ने जड़ा थप्पड़, नाक से निकलने लगा खून
खास बात तो यह देखने को मिली कि मीटिंग में शामिल होने से पहले नेता और कार्यकर्ताओं को बैग, मोबाइल फोन, पेन और कार की चाबियां तक बाहर काउंटर पर जमा करवानी पड़ी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )