गौरतलब है कि बीते 15 जनवरी को पीतलनगरी के अंबेडकर पार्क में बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन के अवसर पर विजय यादव ने भाजपाइयों को आगामी लोकसभा चुनाव में जनता द्वारा दौड़ा-दौड़ाकर पीटने की बात कही थी और भाजपा को एक भ्रष्ट पार्टी बताते हुए जमकर हमला बोला था. बता दें कि एक बार फिर से दबंग छवि के नेता विजय यादव अपने विवादित बयान से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने भाजपा विधायक साधना सिंह का सिर कलम करने पर 50 लाख रूपये का ईनाम देने की घोषणा करके नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. आज मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में वार्ता करते हुए उन्होंने बसपा मुखिया मायावती के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाली भाजपा विधायक साधना सिंह का सिर कलम कर लाने वाले को 50 लाख रूपये का ईनाम देने की घोषणा की. लोकसभा चुनाव से पहले ही विजय यादव के लगातार विवादित बयान से राजनीतिक हलकों में खलबली मची है.
Also Read: Video: गठबंधन बाद बीएसपी नेता बोले- घबराओ नहीं, भाजपाइयों को दौड़ा-दौड़ाकर कर मारेंगे
साधना सिंह ने मायावती ही नहीं पूरे देश का किया अपमान
बसपा नेता विजय यादव ने अपने आवास चुंगी काशीपुर में बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा विधायक साधना सिंह ने बसपा अध्यक्ष के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी पर समूचे देश का अपमान किया है. उन्होंने कहा- भाजपा विधायक 48 घंटे में बहन जी और देश की महिलाओं से माफी मांगे, वरना उनके खिलाफ खड़ा कदम उठाया जाएगा और साथ ही उनका सिर कलम कर लाने वाले को 50 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की. ईनाम की रकम कहां से आएगी पूछने पर विजय यादव ने कहा कि समर्थकों से चंदा कर दी जाएगी.
विवादित टिप्पणी के बाद साधना सिंह ने जताया खेद
भाजपा विधायक साधना सिंह ने कथित तौर पर बसपा प्रमुख मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने बसपा प्रमुख पर की गई टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान लिया है. इस संबंध में महिला आयोग साधना सिंह को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगेगा. मुगलसराय क्षेत्र से भाजपा विधायक साधना सिंह ने चंदौली जिले के करणपुरा गांव में शनिवार को किसान कुंभ कार्यक्रम में मायावती का जिक्र करते काफी अशोभनीय टिप्पणी की थी. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि ऐसी अभद्र टिप्पणी किसी नेता को शोभा नहीं देती और निंदनीय है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया और साधना सिंह को नोटिस भेजा जाएगा.
Also Read: मायावती पर अभद्र टिप्पणी से नाराज महिला आयोग ने भेजी MLA साधना सिंह को नोटिस
साधना सिंह ने मांगी माफी
बता दें कि बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद भाजपा विधायक साधना सिंह ने माफी मांग ली है. साधना सिंह की ओर से जारी किए गए माफीनामे में लिखा कि मेरा मकसद किसी को अपमान करने का नहीं था. मैं बस 2 जून, 1995 को गेस्ट हाउस कांड के दौरान मायावती की भाजपा नेताओं द्वारा की गई मदद को याद दिलाना चाहती थी. साधना सिंह ने कहा कि मेरी मंशा एक दम किसी को अपमानित नहीं करने की थी और अगर किसी को मेरी बातों से कष्ट पहुंचा है तो मैं खेद प्रकट करती हूं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )