बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर आयोजित समारोह में पार्टी के एक पूर्व विधायक की जुबान गठबंधन के उत्साह में फिसल गई. उन्होंने कहा कि अब सपा-बसपा साथ हैं. चुनाव में भाजपा का सफाया तय है. चुनाव बाद सपा और बसपा के कार्यकर्ता भाजपा वालों को सड़क पर सबक सिखाएंगे.
दरअसल मंगलवार को यूपी के मुरादाबाद में सपा-बसपा के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिया मनाया. इस दौरान इन्होंने एक सभा का आयोजन किया था. मुरादाबाद के अंबेडकर पार्क में बसपा सप्रीमो मायावती के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित सभा में बसपा नेता विजय यादव ने एक विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी है.
इतना ही नहीं मर्यादा की सीमा लांघटे हुए उन्होंने ये तक कह डाला कि लोकसभा चुनाव में इन बीजेपी कार्यकर्ताओं को तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे. घबराने की जरूरत नहीं है. आज इन्हें नानी याद आ गई होगी, मरी हुई नानी, कि सपा-बसपा एक हो गए.
इस दौरान बसपा नेता विजय यादव ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को सिर्फ गांधी दिया है तो बीजेपी ने देश को सिर्फ मोदी दिया है. आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस कर घोषणा करते हुए कहा ता कि वे आगामी आम चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेंगे.
Also Read: रामगोपाल के बयान पर शिवपाल का पलटवार, बोले- बड़े भाई ने ही लगाया समाजवादी आंदोलन को पलीता
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )