लोकसभा चुनाव के ठीक पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री नरेंद्र भाटी के छोटे भाई विजेंद्र सिंह भाटी ने समाजवादी पार्टी की दामन छोड़ बीजेपी की सदस्यता ले ली है. वहीं बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा की समधन अनुराधा शर्मा ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है.
गौतमबुद्धनगर जिले के दिग्गज नेता नरेंद्र भाटी के भाई विजेंद्र ने मंगवार को बीजेपी प्रत्यार्शी महेश शर्मा के प्रचार के लिए सजाए गए मंच पर जा कर बीजेपी में शामिल होने की औपचारिकताएं पूरी कीं. बता दें कि साल 2014 के आम चुनाव में विजेंद्र के बड़े भाई ने महेश शर्मा को टक्कर दी थी. हालांकि उन्हें दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा था.
बता दें सोमवार को झांसी में गठबंधन के प्रत्याशी के नामांकन के दौरान अनुराधा शर्मा ने सपा प्रत्याशी के साथ मंच साझा किया था. कहा जा रहा है कि यह सतीश चंद्र के लिए बड़ा झटका है. बता दें कि अनुराधा शर्मा के भतीजे अनुराग शर्मा को बीजेपी ने झांसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.
Also Read: कांग्रेस, सपा-बसपा का अली में भरोसा तो हमारा बजरंगबली में: सीएम योगी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )