मोदी सरकार पर मायावती का हमला, बोलीं- ‘कैबिनेट विस्तार गलत नीतियों पर पर्दा नहीं डाल सकता’

बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में उनकी कैबिनेट का पहला और सबसे बड़ा विस्तार हुआ। जिसके बाद विपक्ष के नेताओं ने उनपर तंज करना शुरू कर दिए। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा। सरकार द्वारा किया गया फेरबदल उनकी गलत नीतियों पर पर्दा नहीं डाल सकते। साथ ही बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, जनता बदलाव की राह देख रही है। मायावती ने कहा कि इस तरह सरकार जनता का ध्यान नहीं बंटा सकती।


बसपा सुप्रीमों ने किया ये Tweet

जानकारी के मुताबिक, मायावती ने गुरुवार को दो ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ”केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में कल किए गए लम्बे-चोड़े विस्तार व फेरबदल सरकार की अब तक की रही गलत नीतियों, कार्यकलापों एवं अन्य कमियों आदि पर पर्दा नहीं डाल सकते तथा न ही उस पर से लोगों का ध्यान बाँट सकते हैं। जनता व देश की बदहाल स्थिति सही समय पर परिवर्तन की राह देख रही है।”


मायावती ने ट्वीट किया, ”साथ ही, यूपी की भाजपा सरकार भी यहाँ जनहित व जनकल्याण के सभी मोर्चे पर अधिकांश विफल ही रही है और कोरोना प्रकोप में तो इनकी नीति व कार्यशैली तथा इनके अन्य हवा-हवाई वादों व घोषणाओं आदि से यहाँ की समस्त जनता काफी दुःखी है।”


अखिलेश यादव भी कर चुके हैं ट्वीट

बता दें कि इससे पहले यूपी के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी कैबिनेट विस्तार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘इतनी बड़ी संख्या में मंत्री या मंत्रालय बदलने से भाजपा सरकार ने खुद स्वीकार कर लिया है कि वो हर क्षेत्र में नाकाम रही है। जरूरत केवल डिब्बे नहीं पूरी ट्रेन को बदलने की है। भाजपा ने सरकार चलाने का नैतिक अधिकार खो दिया है। देश-प्रदेश में बदलाव की लहर है।’


Also Read: खतरे में है सनातन धर्म, हिंदुओं को पैदा करने चाहिए अधिक बच्चे: यति नरसिंहानंद सरस्वती


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )