Video: अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को उतरता देख भड़का सांड, लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा

कन्नौज में महागठबंधन की रैली के हेलीपैड पर उस वक्त भगदड़ का माहौल हो गया, जब हेलीपैड पर कड़ी सुरक्षा के बीच सांड घुस गया और देखते ही देखते उसने सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों को घायल कर दिया. दरअसल, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती आने वाले थे. ऐसे में उनके हेलीकॉप्टर लैंड होने से पहले ही वहां एक आवारा सांड पहुंच गया.


 इस दौरान लोग जान बचाने के लिठइधर-उधर भागने लगे. à¤à¤¸à¥‡ में कà¥à¤› देर के लिठरैली सà¥à¤¥à¤² पर अशांति फैल गई. पà¥à¤²à¤¿à¤¸ के जवानों को सांड को भगाने के लिठकाफी मशकà¥â€à¤•à¤¤ करनी पड़ी. जानकारी के मà¥à¤¤à¤¾à¤¬à¤¿à¤•, सांड को भगाने में à¤à¤• सफाई करà¥à¤®à¤šà¤¾à¤°à¥€ और à¤à¤• पà¥à¤²à¤¿à¤¸à¤•à¤°à¥à¤®à¥€ भी चोटिल हो गà¤.

सांड को सुरक्षाकर्मियों ने वहां से हटाने की कोशिश की. इसी दौरान गठबंधन के नेताओं का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरने लगा, जिससे देख सांड भड़क गया और उसने सभास्थल पर दौड़ लगा दी. सांड ने जो भी सामने आया उसे घायल कर दिया.


 सांड को सà¥à¤°à¤•à¥à¤·à¤¾à¤•à¤°à¥à¤®à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ ने वहां से हटाने की कोशिश की. इसी दौरान गठबंधन के नेताओं का हेलीकॉपà¥à¤Ÿà¤° हेलीपैड पर उतरने लगा, जिससे देख सांड भड़क गया और उसने सभासà¥à¤¥à¤² पर दौड़ लगा दी. सांड ने जो भी सामने आया उसे घायल कर दिया.

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि आखिर किस तरह इस सांड ने लगातार उछल-कूद कर डर का माहौल पैदा कर दिया. इसने कई लोगों को सीधे टक्कर मार कर जख्मी किया. इस दौरान मंच पर अखिलेश यादव भी मौजूद थे. सांड पर काबू पाने के बाद अखिलेश ने मंच से भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में बीजेपी पर निशाना भी साधा.


 सांड को पकड़ने के लिठपà¥à¤²à¤¿à¤¸ को काफी मेहनत करनी पड़ी. पà¥à¤²à¤¿à¤¸ के साथ कारà¥à¤¯à¤•à¤°à¥à¤¤à¤¾ और फायर बà¥à¤°à¤¿à¤—ेड भी उसे पकड़ने में लगे थे. जिसके बाद करीब आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सांड को पकड़ा लिया गया और हेलीपैड और मैदान के कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤° से उसे बाहर किया गया.

इस घटना का जिक्र करते हुए ट्विटर पर अखिलेश ने लिखा, ’21 महीनों में हमने एक्सप्रेसवे बनाया था, लेकिन पिछले 2 सालों में जनता 5 करोड़ आवारा पशुओं से परेशान हो गई है. अगर सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड को घुसने से नहीं रोक पा रही है, तो गरीब किसानों का क्या हाल हो रहा होगा यह बस वही जानते होंगे.’



सांड को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी. पुलिस के साथ कार्यकर्ता और फायर ब्रिगेड भी उसे पकड़ने में लगे थे. जिसके बाद करीब आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सांड को पकड़ा लिया गया और हेलीपैड और मैदान के क्षेत्र से उसे बाहर किया गया.



Also Read: पीएम मोदी के रोड शो में मुस्लिम महिलाओं ने बरसाए फूल, लगे ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )