उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के प्रवक्ता और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Cabinet minister Sidharth nath singh) ने शनिवार को विवादित बयान दिया है। उन्होंने प्रयागराज में बढ़ रहे अपराधों पर बोलते हुए कहा कि खाकी को देखकर लोगों के मन में खौफ होना चाहिए, जो अब नहीं रह गया है।
बम हमले में घायल पार्षद का हालचाल लेने पहुंचे थे मंत्री
यही नहीं, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर एसएसपी से बात की है और उन्हें कार्रवाई करने के लिए सख्त निर्देश भी दिए हैं। हालांकि, बाद में उन्हें अपने गलत बोलने का अहसास हुआ तो उन्होंने खाकी को देखकर क्रिमिनल और माफियाओं के अंदर भय नहीं होने की बात कही।
जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ नाथ सिंह शनिवार को एसआरएन अस्पताल में बम के हमले मे घायल पार्षद शिव कुमार और उनके भतीजे मनीष का हालचाल लेने पहुंचे थे। बता दें कि शुक्रवार देर शाम पार्षद शिव कुमार पर धूमनगंज थाना क्षेत्र में बम और गोली चलाकर जानलेवा हमला किया गया था।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कहा कि पुलिस और सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी पडे़गी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि योगी सरकार जीरो टालरेंस की सरकार है, इसलिए गलत कार्य करने वाले पुलिसकर्मी बक्शे नहीं जाएंगे।
Also read : एक लाख बेटियों के ब्याह की जिम्मेदारी उठाएगी योगी सरकार, प्रत्येक बेटी की शादी में करेगी इतना खर्च
शुक्रवार देर रात वार्ड नम्बर चार जयंतीपुर के पार्षद शिव कुमार और उनके भतीजे मनीष पर बम से हमला किए जाने और उन पर जानलेवा फायरिंग का है। इस हमले में पार्षद और उनका भतीजा बुरी तरह से घायल हो गये हैं। दोनों का फिलहाल एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। पार्षद पर बम से हुए जानलेवा हमले की पूरी वारदात पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )