लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के तीसरे चरण के मतदान से पहले आयकर विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक कार की चेकिंग की. इस कार को चेक करते समय इसकी डिग्गी में पड़ा स्टेपनी टायर कुछ संदिग्ध सा लगा. टीम ने तत्काल इसे उतारकर चेक किया.खुफिया सूचना के अनुसार, बेंगलुरु से शिमोगा और भद्रावती ट्रांसपोर्ट से नकदी लाई जा रही थी. इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने गाड़ी रोककर तलाशी ली. वाहन के स्टेपनी में 2000 रुपये नोट से भरा 2.30 करोड़ रुपये मिला.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, आयकर विभाग ने शनिवार को कर्नाटक और गोवा में की गई छापेमारी और गाड़ियों की चेकिंग के दौरान 4 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद की है. इसके बाद टीम ने भद्रावती में सर्च अभियान शुरू कर दिया. जहां 60 लाख रुपये से अधिक नकदी मिलने की उम्मीद है. प्राप्त जानकारी के आधार पर एक बैंक कर्मचारी का घर बागलकोट के नवानगर में u/s 132 था. खुफिया तंत्र ने बताया कि व्यक्ति चुनाव उद्देश्यों के लिए वितरण के लिए नकदी जमा कर रहा है. इस मामले में अब तक 1 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है.
ये दोनों ऐसे मामले थे जिनमें जब्त नकदी चुनाव के दौरान वितरण के लिए लाई गई थी. आश्चर्य की बात यह है कि कैश ट्रांसपोर्ट और डिस्ट्रीब्यूशन के प्रभारी व्यक्तियों ने प्रत्येक बंडल से कई नोट निकाले थे. 2000 रुपये के 100 नोटों के प्रत्येक बंडल से औसतन 4 नोट निकाले गए थे. इस अवैध नकदी वितरण में भी धांधली सामने आई है. गोवा में एक और सर्च ऑपरेशन चल रहा है. वहां दो भाइयों को खोजा जा रहा है. जो गोवा में एक आभूषण व्यवसाय चलाते हैं. 2 आवासीय परिसर खोज के दायरे में आते हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर खोज की जा रही है कि वे मुख्य रूप से नकदी में व्यापारिक सौदे करते हैं और उत्पन्न की गई नकदी संभावित रूप से उन पार्टियों द्वारा जारी किए गए चेक एंट्री के लिए उपयोग की जाती है. जिन्हें नकदी की आवश्यकता होती है. इस आधार से 30 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की जा रही है. एक अन्य ऑपरेशन में विजयपुरा में 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी भी जब्त की गई है. कर्नाटक-गोवा में आज कुल नकद की जब्ती 4.5 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.
Also Read: फिरोजाबाद: अखिलेश के सामने सपा कार्यकर्ताओं पर भड़कीं मायावती, बोलीं- बसपा के लोगों से सीखो
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )