दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF ने राजद विधायक चंद्रशेखर को पकड़ा, 10 जिंदा कारतूस बरामद

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक को सीआईएसएफ के जवानों जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। चेकिंग के दौरान राजद विधायक के पास से 3.15 बोर की 10 जिंदा कारतूस बरामद की गई है। जिसकी वजह से उन्हें हवाई यात्रा करने से रोक दिया गया है।


विधायक बोले- गलती से साथ ले आए

जानकारी के मुताबिकक, बिहार के मधेपुरा सदर से राजद विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सामानों की जांच के दौरान पकड़ा गया है। सीआईएसएफ के जवानों ने विधायक चंद्रशेखर को पुलिस के हवाले कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया।


Also read: यूपी में बीजेपी का सभी सहयोगी दलों से गठबंधन बना रहेगा, 73 प्लस सीटें जीतेंगे: केशव प्रसाद मौर्य


उधर विधायक चंद्रशेखर का कहना है कि उनके साथ भूल से कारतूसें चली आईं थी। सूत्रों के मुताबिक, राजद विधायक दिल्ली में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि मैं जानबूझ कर कारतूस नहीं ले गया था बल्कि कारतूस गलती से सामान में रख गया था। विधायक ने बताया कि उनके पास हथियार का लाइसेंस भी है।


Also Read: NDA से पराया होने की राह पर अपना दल, गठबंधन के लिए अनुप्रिया पटेल ने की प्रियंका से मुलाकात


वहीं, एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि इस मामले में विधायक चंद्रशेखर से काफी देर तक पूछताछ की गई, उसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें थाना से जाने की परमिशन दी गई।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )