उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आईईटी इंजिनियरिगं कॉलेज में आयोजित युवाओं के मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां युवाओं से सीधे संवाद किया। इस दौरान एक छात्र द्वारा पुलवामा आतंकी हमले पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी भावुक हो गए।
सीएम योगी बोले- सरकार की कार्रवाई से छटपटा रहे हैं आतंकी संगठन
जानकारी के मुताबिक, बीटेक के छात्र आदित्य ने सीएम योगी से पुलवामा आतंकी हमले से जुड़ा सवाल पूछा और जानने की कोशिश की, कि हमारी सुरक्षा एजेंसी क्या रही है? इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया कि जिस तरह दिया बुझने से पहले उसकी लौ फड़फड़ाती है, उसी तरह आतंकवाद भी अब अपने समापन की ओर है और उसी वजह से आतंकी संगठन छटपटा रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आतंकी संगठनों के खिलाफ व्यापक मुहिम छेड़ी हुई है, पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को भी अगले 48 घंटों में मार गिराया गया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब हमारी सरकार यहां आई थी तो हमने देखा कि यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना में कहीं नहीं था लेकिन आज यूपी इसमें नंबर एक पर आ गया है। उन्होंने कहा कि पं. राम प्रसाद बिस्मिल स्वतंत्रता सेनानी थे और काकोरी कांड के हीरो थे। उनकी याद में शाहजहांपुर में स्मारक बनेगा।
Also Read: यूपी में बीजेपी का सभी सहयोगी दलों से गठबंधन बना रहेगा, 73 प्लस सीटें जीतेंगे: केशव प्रसाद मौर्य
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि विपश्री दल महागठबंधन बना रहे हैं, ऐसे में बीजेपी की 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर क्या रणनीति है? इसपर योगी ने कहा कि मोदी को रोकने के लिए गठबंधन हुआ है, फैसला आपको करना है कि देश में स्थिर सरकार चाहिए या अस्थिर सरकार। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के पास न नेता है और न ही नेतृत्व। ऐसे में देश तय करे कि मजबूत सरकार चाहिए या मजबूर सरकार।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )