सीएम योगी बोले- महिलाएं पुलिस में आएंगी तो गुंडों को ठीक करेंगी, मैं तो 33 फीसद…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस में महिलाओं की संख्या बढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह नौकरियों में महिलाओं के 50 फीसद आरक्षण का समर्थन करते हैं। सीएम योगी कहते  हैं कि जब हमसे पूछ गया कि पुलिस में इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं क्यों चाहते हैं, तो मैंने कहा कि वे गुंडों को ठीक से पीटेंगी।

 

उपलब्धियां गिनाते वक्त बोले सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि उत्तर प्रदेश में हर क्षेत्र में रिकार्ड काम हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई कहे काम नहीं हुआ तो मतलब हम लोगों को बता नहीं सके।

 

Also Read : कानपुर पुलिस के वाट्सएप ग्रुप में वालंटियर ने पोस्ट की ब्लू फिल्में, मचा हड़कंप

 

उन्होंने यह भी कहा कि मैं तो पुलिस में 33 फीसद महिलाओं को भर्ती करना चाहता था, पर 20 फीसद भी मुश्किल से मिल रही हैं। बता दें कि बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र में सीएम योगी ने कहा कि जनवरी में पुलिस की 50 हजार और बेसिक शिक्षा में 68,500 हजार भर्तियां होंगी और वह चाहते हैं कि अधिक से अधिक महिलाएं आवेदन करें।

 

Also Read : Video: डीजीपी की नाक के नीचे एएसपी ट्रैफिक करा रहे वसूली, दारोगा ने लगाए गंभीर आरोप

 

केंद्र सरकार ने बदली महिलाओं की किस्मत

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बूथों की संख्या 1.60 लाख है। उन्होंने कहा कि अगर मोर्चा हर बूथ पर पांच-पांच महिलाओं को तैयार करे तो यह संख्या करीब आठ लाख होगी और अगर ऐसा हो गया तो चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत तय है।

 

Also Read : यूपी: जिस जिले में सिपाही के पद पर तैनात हैं पिता, वहां आईपीएस बनकर पहुंचा बेटा

 

योगी ने कहा कि केंद्र ने प्रधानमंत्री जन-धन, उज्ज्वला, सौभाग्य, आवास, शौचालय और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं से महिलाओं की किस्मत बदली है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )