मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होने वाला है। ऐसे में चुनावों को लेकर एक खुफिया रिपोर्ट के खुलासे से मध्य प्रदेश पुलिस सकते में आ गई है। पुलिस को जानकारी मिली है कि कांग्रेस पार्टी के कुछ प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनावों के लिए गुंडों को बुलाया है।
कांग्रेस प्रत्याशी ने जालौन से बुलाए अपराधी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उन गुंडों की पहचान कर ली है जिनके माध्यम से दूसरे प्रदेशों के बदमाशों से संपर्क किया गया है। इनकी पहचान के बाद पुुलिस कॉल डिटेल्स के जरिए जांच में जुट गई है।
Also Read : MP: लड़कियों संग रंगरलियां मनाते पकड़े गए कांग्रेस के 2 नेता, एक पानी की टंकी में छिपकर बैठा मिला
सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पूर्वी क्षेत्र के अफसरों ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्दनेजर संवेदनशील पोलिंग बूथों और आपराधिक तत्व के संबंध में एक गुप्त मीटिंग की है।
Also Read : जीतू पटवारी बोले- महिलाएं पैसे लेकर ब्लाउज में रख लेती हैं, मर्द दारू पी लेते लेकिन वोट हमें नहीं देते
इस मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों के बीच साझा हुई जानकारी के आधार पर खुलासा हुआ है कि पूर्वी क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी उत्तर प्रदेश के जालौन से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को यहां बुला रहा है। जानकारी के मुताबिक, इन अपराधियों को शहर से कुछ दूर पर बसी एक कॉलोनी में ठहराया गया है।
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने दी जानकारी
बताया जा रहा है कि इन अपराधियों को संबंधित लोग लाने और ले जाने का काम कर रहे हैं। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि जिले के 455 मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिया गया है, जहां गड़बड़ी की आशंका बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इनकी मेपिंग हो रही है, सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।
Also Read : एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए राजा भैया के पिता, पुलिस ने बरामद किए 11 लाख
डीआईजी ने बताया है कि इस क्षेत्र में आने वाले बदमाशों की पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। उनके मुताबिक, आने वाले छह दिनों तक सीक्रेट ऑपरेशन चलाया जाएगा और दो या दो से अधिक अपराध वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )