मोदी-शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, कल होगी सुनवाई

पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित आचार संहिता उल्लंघन मामले में कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. कांग्रेस सांसद और महिला विंग की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने याचिका दाखिल कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश दे कि वो 24 घंटे के भीतर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ शिकायतों पर फैसला करे.


सुप्रीम कोर्ट ने याचिका स्वीकारते हुए कहा मामले में अगली सुनवाई की तारीख कल यानी कि मंगलवार को लगाई है. वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीजेपी भी आज चुनाव आयोग में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी. कांग्रेस नेता और सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से मांग की कि इस मामले की सुनवाई जल्द से जल्द होनी चाहिए.


कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने अपनी याचिका में कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कई बार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के सबूत कांग्रेस पार्टी दे चुकी है. देव का कहना है कि दोनों ही नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए और अपने भाषणों में देश की सेना के नाम पर वोट मांगे. जबकि चुनाव आयोग ने इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है.


सुष्मिता देव ने याचिका में कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने हेट स्पीच का इस्तेमाल किया है.  चुनाव आयोग की मनाही के बावजूद राजनीतिक प्रचार के लिए बार-बार सशस्त्र बलों का इस्तेमाल किया है. बावजूद इसके चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की.


Also Read: रेप के आरोपों पर योगी के मंत्री बोले- दोषी साबित हुआ तो कुत्तों से नोंचवा लेना मांस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )