कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में कई दशकों तक राज किया, पार्टी को सत्ता दिलाने में ब्राह्मणों की मुख्य भूमिका रही, आगे यही ब्राहमण वोट बसपा को ट्रांसफर हुआ और उसके बाद भाजपा को. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस फिर से अपने खोए वोट बैंक को वापस लाने की कवायद में जुटी है. पार्टी लगातार वारदातों में ब्राह्मणों को खोजकर मुद्दा बना रही है वहीं इसकी हद तो तब हो गई जब वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खु्र्शीद (Salman Khurshid) कानपुर कांड के गुनाहगार विकास दुबे के समर्थन में उतर आए. खुर्शीद ने विकास दुबे का घर ढहाए जाने पर आपत्ति जताई है.
सलमान ने विकास के घर ढहाने पर उठाए सवाल
कांग्रेस के वरिष्ठ और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कानपुर में शातिर बदमाश और 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे के घर हुई कार्रवाई को गलत ठहराया है. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि आखिर किस धारा के अंतर्गत विकास दुबे का घर ढहाया गया, सरकार बताए. वहीं विकास दुबे पर हुई कार्रवाई को लेकर सवाल उठाने पर शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिजनों ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई. उनका कहना है कि यह पार्टी देश नहीं अपराधियों के प्रति ईमानदार है.
देश नहीं अपराधियों के प्रति ईमानदार है कांग्रेस
शहीद सीओ के परिजनों ने इस पूरी घटना को साजिश करार दिया है. उनका कहना है कि सीओ को जानबूझकर ट्रैप करके मारा गया. वहीं सलमान खुर्शीद के बयान पर परिजनों ने कहा कि सलमान अपराधियों के प्रति ईमानदार हैं देश के प्रति नहीं. जहां कहीं अपराधियों पर कार्रवाई होती है ऐसे नेता उनके बचाव में सामने आ जाते हैं. परिजन ने कहा उस समय सलमान खुर्शीद कहां थे जब सीओ देवेंद्र मिश्रा को मारा जा रहा था.
सीएम योगी जो कर रहे सही कर रहे
पुलिस कार्रवाई से परिजन संतुष्ट हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने बिना किसी देरी के हमें आर्थिक सहयोग दिया इसके अलावा तमाम तरह की मदद की, आलाधिकारियों ने खुद उनकी फिक्र ली. परिजन ने कहा कि हमें प्रशासन औऱ सीएम योगी से कोई शिकायत नहीं है. मुख्यमंत्री ने जो कहा वही हो रहा है. परिजनों ने इस वारदात के लिए राजनेताओ और अपराधियों के गठजोड़ को जिम्मेदार ठहराया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )