उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) जिले के कोतवाली इटियाथोक के तिर्रे मनोरमा स्थित राम जानकी मंदर के पुजारी सम्राट दास (Samrat Das) पर जानलेवा हमले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने विवादित ट्वीट किया। सुरजेवाला ने ट्वीट में पुजारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि वह अब पूरी तरह स्वस्थ हैं, उन्हें हमले में मामूली चोटें आईं थी। पुजारी सम्राट दास ने खुद सामने आकर इसकी पुष्टि की है।
रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर दावा किया है कि गुंडों ने पुजारी की हत्या कर दी है और साथ में लिखा है कि काश हिंदी मडिया के चैनल राजस्थान की तरह यूपी में भी जवाबदेही माँगते। ओह! भूल हो गई !!! आदित्यनाथ व भाजपा से जबाब माँगना मना है।
बता दें कि मीडिया में बताया जा रहा है कि हालत गंभीर होने की वजह से पुजारी सम्राट दास को लखनऊ रेफर किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने दावा किया है पुजारी सम्राट दास की स्थिति स्थिर है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को फेक न्यूज की फैक्टरी बताया है।
सूचना सलाहकार ने कहा कि आप जिनकी हत्या की बात कर रहे हैं वे संत जी पूरी तरह स्वस्थ हैं, शरीर पर मामूली चोट है, वे पुलिस कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं, जमीनी रंजिश में जिन लोगों ने हमला किया, वे गिरफ्तार हो चुके हैं, पर आपको तो झूठ फैलाना है, अपने कुकर्म ढंकने के लिए।
Also Read: गोंडा: पुजारी पर जानलेवा हमले मामले में वायरल Audio ने खोली लापरवाह SO की पोल, SP ने किया लाइन हाजिर
सूत्रों के मुताबिक, मनोरमा नदी के उद्गम स्थल तिर्रे मनोरमा में राम जानकी मंदिर के पास 120 बीघे भूमि है। पूरा विवाद इसी को लेकर था। घटना वाली रात पुजारी सम्राट दास मंदिर के भीतर सोए हुए थे और महंथ बाहर सो रहे थे। तभी करीब 2 बजे अंदर सोए पुजारी सम्राट दास को कुछ लोगों ने मंदिर के भीतर घुसकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
खून से लथपथ देख पुजारी सम्राट दास को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनके सीने में गोली लगने से उनकी हालत काफी बिगड़ गई और उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। महंथ सीताराम दास का कहना है कि दबंगों ने मंदिर की जमीन कब्जाने के लिए पुजारी को गोली मारी है। प्रधान अमर सिंह समेत कई लोगों पर महंथ ने हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस के आलाधिकारी मामले की जाँच पड़ताल कर रहे हैं व बाकी आरोपितों की तलाश भी जारी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )