Home Police & Forces भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, दारोगा की...

भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, दारोगा की निकली हंसी और हुआ सस्पेंड

बीते 19 दिसंबर को देहरादून में विपक्षी पार्टी के मुख्यालय के सामने राफेल मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच कायदे से मारपीट और लात-घूंसे चले और जमकर बवाल हुआ. माहौल को ज्यादा बिगड़ता देखकर वहां मौजूद पुलिस, पार्टी के लोगों के बीच-बचाव में आ गयी और बवाल को शांत कराने में जुट गयी. बता दें कि इस बवाल के बाद पुलिस ने 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

 

Also Read: लोकसभा में तीन तलाक पर मचा संग्राम, रविशंकर प्रसाद बोले, ‘तीन तलाक बिल किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं’

 

हंसने वाला दारोगा हुआ सस्पेंड

इंसानो की प्रकृति कुछ ऐसी होती है कि वो किसी भी जगह, कोई भी बात को लेकर हंस देता है. लेकिन, यहां एक दारोगा के साथ भी कुछ ऐसा हुआ कि हंसने के चक्कर में उसे अपनी नौकरी तक गंवानी पड़ी. बता दें कि राफेल मुद्दे को लेकर दो पार्टियों के नेताओं के बीच चले लात-घूंसो को देखकर पहले तो वहां खड़े एक दरोगा की कथित तौर पर हंसी निकल गयी. फिर नेताओं के बवाल को बढ़ता देखकर दारोगा खड़े होकर खूब ठहाके मारकर हंसने लगा. जिसके बाद बीते शनिवार को उसे सस्पेंड कर दिया गया. आश्चर्य वाली बात ये है कि सिर्फ हंसने के लिए दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया.

 

Also Read: प्रतापगढ़: सिपाही की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला शरीर

 

तो ये था पूरा मामला

आपको बता दें कि बीते 19 दिसंबर को कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा राफेल मुद्दे को लेकर राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करने जा रही थी. जिनको रोकने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से उलझ पड़े और दोनों के बीच बवाल शुरू हो गया.

 

Also Read: भागवत कथा पर हमला, लाउडस्पीकर और मूर्तियाँ तोड़ पंडाल किया तहस-नहस, मो. शेख गिरफ्तार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange