लखनऊ: SP विधायक ने गरीब महिला से धोखाधड़ी कर हड़पी जमीन, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली में समाजवादी पार्टी के विधायक अमरीश सिंह पुष्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सपा विधायक पर बीते साल गरीब महिला की जमीन धोखे से अपने नाम लिखवाने का आरोप है। कोर्ट के आदेश पर सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


10 बिसवा के बजाय लिखवा ली एक बीघा जमीन

मिली जानकारी के मुताबिक, मोहनलालगंज से सपा विधायक अमरीश सिंह पुष्कर पर मोहनलालगंज की गरीब महिला ने धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। मोहनलालगंज कोतवाली में सपा विधायक और उनके करीबी दो दलालों पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है।


Also Read: उलेमा काउंसिल का गंभीर आरोप, अखिलेश-मायावती ने टिकट बेचकर कमाए 1600 करोड़ रुपये


मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज एफआईआर में बिंदौआ गांव के रहने वाली सुखरानी ने आरोप लगाया कि बीते 19 जुलाई 2018 को उसने अपनी 10 बिसवा जमीन 10 लाख में बेची थी। जब वह जमीन के दलालों संतोष कुमार और अशर्फीलाल के साथ तहसील पहुंची तो सपा विधायक अमरीश सिंह पुष्कर ने धोखाधड़ी कर 10 बिसवा के बजाय उसकी एक बीघा जमीन लिखवा ली।


Also Read: ‘न्याय’ को लेकर राहुल और प्रियंका ने दिए अलग-अलग आंकड़े, BJP बोली- पहले भाई-बहन आपस में तय कर लो


मामले की जानकारी होने के बाद पीड़िता ने इस मामले में पुलिस के बड़े अफसरों तक गुहार लगाई, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। आखिर में थक-हारकर पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद सीजेएम के आदेश पर मोहनलालगंज कोतवाली में सपा विधायक अमरीश सिंह पुष्कर के साथ ही उसके दो करीबियों संतोष कुमार और अशर्फीलाल पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )