कांग्रेस के पूर्व महासचिव विनोद मिश्रा ने थामा ‘आप’ का दामन, बोले- UP में केवल AAP ही भाजपा से लड़ सकती

उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP in UP) का सियासी कुनबा तेजी से बढ़ रहा है. सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय (Sanjay Singh) सिंह काफी पहले से युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं. वहीं संजय सिंह की मेहनत अब रंग लाती दिख रही है. दूसरे दलों के नेता आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व माहासचिव विनोद मिश्रा (Former Congress General Secretary Vinod Mishra) ने संजय सिंह की उपस्थिति पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में अगर कोई भाजपा को हरा सकती है तो वो है आम आदमी पार्टी.


कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव विनोद मिश्र ने सिर्फ आम आदमी पार्टी ही भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों का मुखर विरोध कर सकती है. प्रदेश में सपा, बसपा, कांग्रेस जैसे दलों में यह कूबत नहीं है. भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे इन दलों को सीबीआई का डर है. इसलिए कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही विपक्ष के रूप में नजर आ रही है.


विनोद मिश्र के साथ लखीमपुर के पूर्व विधायक स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय करण सिंह के पौत्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य अधिवक्ता अजय सिंह, कांग्रेस नेता गजाला सिद्दीकी, कृषि वैज्ञानिक नवीन कुमार सिंह, कांग्रेस नेता संतोष शुक्ल, कांग्रेस के लखीमपुर के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ल, लखनऊ के सामाजिक कार्यकर्ता, विवेक कुमार मौर्य, यहीं के दवा व्यवसायी नीरज मिश्र, शाहीन बानो, नुजहत, चंदा शाह, खैरूननिशा आदि को प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.


इस मौके पर अजय सिंह ने कहा कि जो लोग प्रदेश का विकास चाह रहे हैं और सही मायने में देश की सेवा करना चाहते हैं, उनके लिए आम आदमी पार्टी इसका सर्वश्रेष्ठ माध्यम है. गजाला सिद्दीकी ने महिला अपराधों के मुद्दे पर योगी सरकार को पूरी तरह फेल करार दिया. कहा, मैं महिलाओं के सम्मान के लिए आम आदमी पार्टी की अगुवाई में संघर्ष करने आई हूं. इस मौके पर सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार के एक मंत्री के खिलाफ सामने आए घोटाले पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश में होती आपराधिक घटनाओं को लेकर कहा, प्रदेश में कानून का शासन नहीं, जंगलराज कायम है.


संजय सिंह बोले- UP में जंगलराज

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में जिस तरह अराजकता फैली हुई है महिलाओं का बलात्कार हो रहा है दलितों, पिछडो पर अत्याचार हो रहा है, कहीं किसी की हत्या हो रही है, कहीं लूट हो रही है चारों तरफ जंगलराज फैला है ऐसे तमाम अपराध के खिलाफ आम आदमी पार्टी लगातार आवाज उठा रही है और समान विचारधारा वाले दलो का साथ आना जरूरी है.उन्होंने कहा कि जनता के बुनियादी मुद्दे के साथ साथ प्रदेश में फैली अराजकता पर भी लगातार सवाल उठा रहे हैं और उठाते रहेंगे.


भारतीय संघर्ष समाज पार्टी और जनता प्रांतीय पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी को मिला ‘आप’ का साथ

मंगलवार को भारतीय संघर्ष समाज पार्टी और जनता प्रांतीय पार्टी राष्ट्रवादी ने एक प्रेस वार्ता के ज़रिए बताया कि आम आदमी पार्टी के साथ वो आदित्यनाथ सरकार की तानाशाही के खिलाफ संघर्ष करेंगे. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि ऐसे में अगर कोई पार्टी लगातार सरकार से सवाल कर रही है जुर्म के खिलाफ आवाज उठा रही है तो वह आम आदमी पार्टी है इसलिए भारतीय संघर्ष समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन राजभर और जनता प्रांतीय पार्टी राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष फूलचंद चौहान ने कहा कि आदित्यनाथ के जातिवादी और निरंकुश सरकार से लड़ने के लिये वो आम आदमी पार्टी के साथ हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी न सिर्फ जनता के बुनियादी मुद्दों पर सवाल करती है बल्कि आदित्यनाथ सरकार में फैले अपराध और जंगलराज पर भी प्रश्न उठाती है. आम आदमी पार्टी ने जो जंग छिड़ी है हम जंग में उनके साथ हैं.


Also Read: लखनऊ: फर्जीवाड़े के आरोप में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के भाई के खिलाफ FIR दर्ज, PMO तक पहुंचा मामला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )