हमीरपुर सामूहिक हत्याकांड: BJP विधायक अशोक सिंह चंदेल ने कोर्ट में किया सरेंडर

हमीरपुर के बहुचर्चित सामूहिक हत्याकांड में भाजपा के बाहुबली विधायक अशोक सिंह चंदेल समेत छह अभियुक्तों ने पुलिस को चकमा देकर सोमवार की सुबह कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इस दौरान कोर्ट में विधायक के समर्थक भारी संख्या मौजूद रहे और इन लोगों ने खूब नारेबाजी की।


पुलिस को मजबूरन बंद करना पड़ा कोर्ट परिसर का मेन गेट

सूत्रों ने बताया कि पीछे जा रहे समर्थकों को पुलिस ने रोका तो धक्का मुक्की हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया और कोर्ट परिसर का मेन गेट बंद करा दिया। लेकिन, इससे पहले करीब पांच सौ लोग अंदर घुस चुके थे और बाहर करीब दो हजार की भीड़ नारेबाजी कर रही है।


Also Read: मेरठ: इंस्पेक्टर, 2 दारोगा समेत 25 पुलिसवालों के खिलाफ लूटपाट-मारपीट की तहरीर, ADG बोले- पुलिसकर्मियों की ज्यादती बर्दाश्त नहीं


जानकारी के मुताबिक, रविवार को पुलिस ने उनके सरेंडर की भनक लगते ही उनकी कोठी पर छापा मारा था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही चंदेल निकल गए थे। छापेमारी की सूचना पर भारी संख्या में उनके समर्थक जुट गए थे। बवाल की आशंका पर पुलिस ने धारा 144 लागू करते हुए सख्त चेतावनी भी जारी की थी।


विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने पर उठ रहे सवाल

सामूहिक हत्याकांड में हाईकोर्ट से उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद भाजपा विधायक आशोक सिंह चंदेल समेत नौ लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही थी। लेकिन पुलिस को चकमा देकर सोमवार की सुबह विधायक अशोक चंदेल समेत छह अभियुक्त अपनी फॉर्चूनर कार से कोर्ट परिसर में पहुंचे। उधर, विधायक के आने से पहले करीब दो हजार समर्थकों की भीड़ कोर्ट के बाहर जमा हो चुकी थी। उनकी गाड़ी आते ही समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।


Also Read: हापुड़: शौहर को छुड़ाने चौकी पहुंची बीवी, सिपाही बोला- मेरे साथ एक रात गुजार लो, पति को छोड़ दूंगा


सामूहिक हत्याकांड में उम्रकैद की सजा होने के बाद भाजपा विधायक अशोक चंदेल समेत नौ अभियुक्तों की अबतक गिरफ्तारी न होने से पीडि़त पक्ष में आक्रोश था। अदालत द्वारा जारी वारंट के बाद भी एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित पक्ष ने पुलिस की शिथिलता पर सवाल भी उठाया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )