Video: सेल्फी लेने आए युवा समर्थक को सीएम खट्टर ने दिया धक्का, सोशल मीडिया पर हो रही है आलोचना

समर्थक अक्सर राजनेताओं से मिलने और उनके साथ सेल्फी लेने को उत्साहित रहते हैं. अधिकतर नेता अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करते, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपने एक युवा समर्थक की यह हरकत रास नहीं आई और उन्होंने उसे बुरी तरह धक्का दे दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के लिए सीएम खट्टर को यूजर्स की आलोचना का शिकार होना पड़ा.


यह पूरा मामला करनाल का है, जहां सीएम खट्टर एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. सीएम लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे होते हैं कि अचानक एक युवक सीएम के पास आकर उनके पैर छूता है और इसके बाद हाथ आगे बढ़ाकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है कि सीएम उसका हाथ पकड़कर उसे बुरी तरह धकेल देते हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर खट्टर की जमकर आलोचना हो रही है.


बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब जनता के बीच खट्टर ने अपना आपा खोया है. इससे पहले इसी साल फरवरी में खट्टर मिलने आए एक बुजुर्ग दंपति पर चिल्ला पड़े थे. दंपति 19 लाख के फर्जीवाड़े की शिकायत लेकर उनके पास पहुंचे थे. यह वाकया भी कैमरे में कैद हो गया था. खट्टर मीडिया कर्मियों पर गुस्सा उतार चुके हैं.