अमेठी में लगे ‘गुजराती स्मृति ईरानी वापस जाओ’ के पोस्टर्स

अमेठी: आज यानि कि सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे से ठीक पहले अमेठी में उनका विरोध शुरू हो चुका है. स्मृति के विरोध में समाजवादी पार्टी ने अमेठी में जगह-जगह पोस्टर लगाये हैं. जिनमें ‘गुजराती ईरानी बाहर जाओ’ लिखा हुआ है.

 

Also Read : Video: बीजेपी विधायक के पति की गुंडागर्दी, कोतवाली में ADM और ASP के सामने सीओ को मारी चप्पल

 

यह पोस्टर्स समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जयसिंह प्रताप यादव ने जगह-जगह लगवाये हैं. ये अमेठी के गौरीगंज शहर, सब्जीमंडी, सैठा ओवरब्रिज, जवाहर नवोदय विद्यालय कलेक्ट्रेट मोड़ पर लगे हैं. इसमें स्मृति ईरानी पर गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे अत्याचार का विरोध करने की बात लिखी गई है. पोस्टर में लिखा गया जब उत्तर भारतीय के साथ नहीं है तो उत्तर भारत (अमेठी) आने का कोई हक नही हैं.

 

Also Read: Audio: भाजपा विधायिका ने की इंस्पेक्टर की बेई्ज्जती, बोलीं- जूते से मारूंगी, एसपी ने किया लाइन हाजि

 

बता दें आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस के गढ़ अमेठी को आज केंद्रीय मंत्री करोड़ों का तोहफा देने आ रही हैं. एक दिवसीय दौरे पर गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में पहुंच रही हैं. उनके साथ आधा दर्जन मंत्री भी पहुंच रहे हैं.

 

Also Read: वसीम रिजवी ने बनाई ‘राम मंदिर’ पर फिल्म, Ram JanmaBhoomi का जल्द आएगा ट्रेलर

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )