यूपी के कानपुर से बेहद अजीब वाकया सामने आया. योगी सरकार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सत्यदेव पचौरी को नाराज कर्मचारियों के विरोध बंधक बना लिया. पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद गेट खुलवाकर मंत्री जी को बाहर निकाला गया.
Also Read: जालौन: तकरार के बाद राजी हुआ परिवार, हिन्दू युवक ने मुस्लिम प्रमिका से की शादी
दरअसल, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सत्यदेव पचौरी आज सुबह 9.45 बजे फजलगंज स्थित उप्र लघु उद्योग निगम कार्यालय निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गयीं. कई अफसर,कर्मचारी नदारद मिले. इसे देखकर मंत्री जी ने करीब दस बजे मुख्य द्वार अंदर से बंद करा दिया ताकि देर से आने वाले प्रवेश न कर सकें.
Also Read: लखनऊ: भाजपा नेता प्रत्यूष मणि त्रिपाठी ने खुद रची थी हमले की साजिश, ये थी वजह
मुख्य द्वार पर अंदर से ताला देख कर्मचारी समझ गए कि उनपर कार्रवाई हो चुकी है. दबाव बनाने को कर्मचारियों ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और बाहर से दरवाजे पर ताला लगा दिया. मंत्री के स्टाफ के कहने पर भी ताला खोलने को तैयार नहीं थे. मंत्री को कैद किए जाने की सूचना मिली तो पुलिस फोर्स पहुंचा और ताला खुलवाकर उन्हें बाहर निकाला.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )