उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के सांसद बेटे राजवीर सिंह (Rajveer Singh alias Raju Bhaiya) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को धन्यवाद देते हुए मंगलवार को एक भावुक पोस्ट लिखा है. फेसबुक पोस्ट में सीएम योगी के लिए कहा कि अपने पिता के निधन पर सरकार की जिम्मेदारियों की व्यस्तता के चलते अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए. योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि बाबूजी के निधन के पश्चात दाह संस्कार तक तीन दिन साथ रहकर रामभक्त आदरणीय बाबूजी के बड़े बेटे का हक निभाया है, जिसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा क्षेत्र की जनता सदैव आपकी ऋणी रहेगी। ऐसे योगी के लिए नतमस्तक हूं.
कल्याण सिंह के बेटे और एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. फेसबुक पर उन्होंने कई भावुक पोस्ट की हैं. इनमें अंतिम यात्र में शामिल हुए लोगों का भी आभार जताया है. भगवान राम व कल्याण सिंह के स्केच पोस्ट किए हैं. साथ ही लिखा है कि अभी तक इसलिए कोई पोस्ट नहीं डाल पाया था क्योंकि मानसिक रूप से ठीक नहीं था. 23 अगस्त को बाबूजी की अंतिम यात्र में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए. निश्चित रूप से बाबूजी की आत्मा बहुत खुश होगी.
गौरतलब है कि राम मंदिर आंदोलन के शीर्ष नेताओं में शामिल रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार की रात राजधानी लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान 89 की उम्र में निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार थे.
Also Read: बीमारी के बाद से अंतिम सफर तक, हर कदम पर कल्याण सिंह के अपनों से भी बढ़कर दिखे योगी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )