10 सेकेंड के भीतर आपको पता चल जाएगा आपका वोट सही जगह गया या नहीं, ये है पूरी प्रक्रिया

लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व शुरू हो चुका है. बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से ही पहले फेज में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है.


चुनाव के दौरान प्रॉक्सी वोट और फ्रॉड से बचने के लिए चुनाव आयोग इस बार लोकसभा चुनाव में वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) का इस्तेमाल करने जा रही है. चुनाव में वोट डालने के बाद मतदाताओं के मन में ये भ्रम बना रहता है कि क्या उनका वोट सही प्रत्याशी को गया है कि नहीं. अब इस भ्रम का भी तोड़ निकल आया है.


ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वोट डालते ही आपको दस सेकेंड के अंदर ही आपको ईवीएम स्क्रीन पर इसका सबूत दिख जाएगा. इस स्क्रीन पर आपको साफ-साफ दिख जाएगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपने जिस प्रत्याशी को वोट दिया आपका वोट उसी को गया है. स्क्रीन में दिखने वाली पर्ची खुब-ब-खुद कटकर बॉक्स में चली जाएगी.


दरअसल कई राजनीतिक दलों ने ईवीएम शमशीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं इसलिए अबकी बार चुनाव आयोग ने ईवीएम में वीवीपैट की व्यवस्था की है. हालांकि इससे वोट डालने का समय थोड़ा बढ़ जाएगा. विश्वसनीयता के ही सवाल पर जिला अधिकारी ने मशीन का डेमो दिखाया. यहां डेमो के तैर पर कई लोगों से वोट डलवाते हुए मशीन की विश्वसनीयता चेक करने को कहा गया.


ईवीएम में एल्फा, बीटा, और गामा के प्रतीकात्मक चुनाव चिन्ह बने है. प्रत्याशियों के नाम के रुप में तीन ए, तीन बी, और तीन ई बने है. प्रत्याशी और चुनाव चिन्ह के सामने का बटन दबाने पर वीवीपैट की स्क्रीन पर पर्ची दिखाई देने लगती है. सात सेकेंड बाद यह पर्ची अपने आप कटकर बॉक्स में गिर जाती है इसी समय बीप की आवाज आती है जो ये सुनिश्चित करती है कि आपका वोट दिया जा चुका है.


Also Read: पाकिस्तान में रहती हैं यासीन मलिक की बीवी, न्यूड पेंटिंग्स बनाने के लिए हैं मशहूर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )