उत्तर प्रदेश के महोबा जिला मुख्यालय में बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो के दौरान उनके काफिले में शामिल गाड़ी ने एक महिला सिपाही को कुचल दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई। घायल महिला सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) जटाशंकर राय ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो की गाडियों का काफिला जैसे ही परमानंद चैक के पास पहुंचा। इस दौरान सुरक्षा में तैनात उनकी गाड़ी के साथ चल रही स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) में कार्यरत महिला सिपाही खुशी (40) के पैर में प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ी का अगला पहिया चढ़ गया।
Also Read: अखिलेश यादव का प्रहार- अहंकार में डूबी है कांग्रेस, इन्होने हमेशा समाजवादियों को धोखा दिया
क्षेत्राधिकारी (नगर) जटाशंकर राय ने बताया कि इस दौरान वह बुरी तरह घायल हो गई है। उन्होंने बताया कि घायल महिला को अन्य पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए जिले की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )