मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार भी अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नक्शे कदम पर चलती नजर आ रही है। जिस तरह योगी सरकार ने अपने बीजेपी नेताओं पर लगे केस वापस लेने का फैसला लिया, कुछ इसी तरह का फैसला अब मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लिया है। मध्य प्रदेश के विधि मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि कांग्रसियों पर दर्ज सभी राजनैतिक केस वापस लिए जाएंगे।
बीजेपी शासन में कांग्रेस नेताओं पर लगे केस वापस लेने की तैयारी
विधि मंत्री पीसी शर्मा ने कहा हैकि मध्य प्रदेश में बीजेपी शासन के दौरान कांग्रेस के नेताओं पर लगे सभी राजनैतिक केस वापस लिए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, नवनियुक्त विधि मंत्री पीसी शर्मा ने रेप में फांसी के कानून पर कहा कि महिला अपराधों पर लगाम लगाना हमारी प्राथमिकता होगी।
Also Read : मध्य प्रदेश में नहीं रिलीज होगी ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, कांग्रेस सरकार ने लगायी रोक
उन्होंने कई कानूनों के संबंध में नई सरकार के रुख के बारे में चर्चा की। विधि मंत्री ने कहा है कि प्रदेश में जल्लादों की भर्ती पर जो जरूरी कदम होंगे उठाए जाएंगे। पी सी शर्मा को विधि और विधायी कार्य विभाग के साथ ही मुख्यमंत्री से संबद्ध किया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है।
Also Read: VIDEO: ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर पर मचा बवाल, मनमोहन सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन
पीसी शर्मा को विधि मंत्री बनाया गया है इसके अलावा कमलनाथ ने जनसंपर्क और तकनीकी शिक्षा सहित 10 विभाग अपने पास रखे हैं जबकि गृह विभाग बाला बच्चन को दिया गया। जीतू पटवारी खेल और युवा कल्याण मंत्री होंगें। जयवर्धन को वित्त नहीं मिल सका। उन्हें नगरीय विकास से संतोष करना पड़ा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )