कांग्रेस के गठबंधन की कोशिशों को बड़ा झटका, शपथग्रहण से ठीक पहले मायावती और अखिलेश ने आने से किया इंकार

राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के शपथग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस को कार्यक्रम से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. यूपी से समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव और बहुजन समाजवादी पार्टी चीफ मायावती ने आने से साफ इंकार कर दिया. जिसे लेकर 2019 के गठबंधन के लिए कांग्रेस की कोशिशों को बड़ा झटका बताया जा रहा है.

 

राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ तीनों राज्यों में आज शपथग्रहण समारोह होगा. राजस्‍थान में अशोक गहलोत, मध्‍य प्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित यूपीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. बता दें कि इस शपथग्रहण के बहाने कांग्रेस अपनी ताकत दिखाएगी. अलग-अलग पार्टियों के मुख्यमंत्री, बड़े-बड़े नेताओं को इस शपथग्रहण में बुलाया गया है. इस मंच से कांग्रेस 2019 के महागठबंधन की तस्वीरे पेश करने की कोशिश करेगी.

 

कमलनाथ सोमवार को मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. भोपाल के जम्बूरी मैदान में 17 दिसंबर को दोपहर 1:15 बजे होने वाले शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित यूपीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. समारोह से पहले सर्वधर्म प्रार्थना होगी. राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, द्रमुक नेता एम के स्टालिन एवं एम के कनिमोझी इस शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. इनके अलावा कई अन्य नेताओं के आने की संभावना है.

 

राजस्थान: तीसरी बार CM पद की शपथ लेंगे अशोक गहलोत

जयपुर के अल्बर्ट हॉल में सोमवार को सुबह 10:15 पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की ताजपोशी समारोह का कार्यक्रम होगा. इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एच डी देवेगौड़ा सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. अशोक गहलोत तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. राज्य में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले वह चौथे नेता हैं. गहलोत से पहले भैंरोसिंह शेखावत और हरिदेव जोशी ही तीन तीन बार मुख्यमंत्री बने. हालांकि मोहन लाल सुखाड़िया सबसे अधिक चार बार इस पद पर रहे. राज्य के नये मुख्यमंत्री के रूप कार्यभार संभालने जा रहे गहलोत 1998 में पहली बार मुख्यमंत्री बने. उनका कार्यकाल 2003 तक रहा। इसके बाद वह 2008 से 2013 तक दूसरी बार मुख्यमंत्री रहे.

 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फर्श से अर्श तक पहुंचाने का माद्दा दिखाने वाले भूपेश बघेल कल लेंगे सीएम पद की शपथ

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रमुख भूपेश बघेल सोमवार शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 58 वर्षीय बघेल को पद एवं गोपीयता की शपथ दिलाएंगी. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फर्श से अर्श तक पहुंचाने का माद्दा दिखाने वाले भूपेश बघेल अब राज्य की बागडोर संभालने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले 15 वर्षों से सत्तासीन रही भाजपा की सरकार इस बार बेदखल हो गई और सत्ता की चाभी कांग्रेस के हाथों आई. बरसों से राज्य में जीत के लिए नरस रही कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत दिलाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की बड़ी भूमिका रही.

 

बघेल 14 दिन सेक्स सीडी कांड  सेक्स सीडी कांड मामले बीते सितंबर माह में 14 दिन के लिए जेल भी जा चुके हैं. इस दौरान उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बताया था. इस पूरे मामले में बघेल और विनोद वर्मा के अलावा बघेल के करीबी विजय भाटिया, रिंकू, विजय पंड्या व कैलाश मुरारका को आरोपी बनाया गया था.

 

 Also Read: भूपेश बघेल होंगे छत्तीगढ़ के अगले मुख्यमंत्री, कभी Sex CD कांड में 14 दिन के लिए गए थे जेल

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )