लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफों का दौर शनिवार को भी जारी रहा. शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UP Congress Committee) के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. बता दें, शनिवार को ही राजस्थान कांग्रेस के सहप्रभारी और AICC सचिव तरुण कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया. इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश सचिव जसवंत गुर्जर ने भी इस्तीफा दे दिया था.
शनिवार को कांग्रेस विधानमंडल दल की उपनेता एवं महामंत्री उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अराधना मिश्रा ‘मोना’, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री रणजीत सिंह जूदेव, उपाध्यक्ष डॉ. आरपी त्रिपाठी, महामंत्री और पूर्व विधायक सतीश अजमानी, महामंत्री और पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ल, महामंत्री हनुमान त्रिपाठी, महामंत्री और प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी, विभाग और प्रकोष्ठ प्रभारी वीरेन्द्र मदान, संगठन मंत्री शिव पाण्डेय, सचिव और प्रवक्ता पंकज तिवारी, प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह, प्रवक्ता डॉ. मंजू दीक्षित, प्रवक्ता अंशू दीक्षित, प्रवक्ता अशोक सिंह और सोशल मीडिया इंचार्ज संजय सिंह ने राहुल गांधी के पक्ष में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है
इसके अलावा मीडिया विभाग के कोआर्डिनेटर राजीव बख्शी, मीडिया विभाग के ज्वाइन्ट मीडिया कोआर्डिनेटर पीयूष मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह, महामंत्री विनोद मिश्रा, अमरनाथ अग्रवाल, उमाशंकर पाण्डेय, डॉ. हिलाल अहमद नकवी, सिद्धिश्री, मुकेश सिंह चौहान, प्रदीप सिंह, रफत फातिमा, शुचि विश्वास, सदफ जाफर, सचिन रावत, विशाल राजपूत, अभिषेक राज, यशवन्त सिंह, प्रियंका गुप्ता, डॉ. अनूप पटेल, रवीन्द्र सिंह ने अपने-अपने पद से अपना इस्तीफा दे दिया है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पद से इस्तीफा देने से क्षुब्ध होकर और इस्तीफे को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में करीब एक माह पहले ‘आमरण अनशन’ शुरू किया था. उन्होंने राहुल गांधी से आग्रह किया था कि जब तक वह अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे, तब तक वह आमरण अनशन पर बैठेंगे. प्रदीप सिंह ने आमरण अनशन पर बैठते हुए राहुल गांधी से आग्रह किया था कि ‘‘राहुल गांधी जी हमें आपका इस्तीफा नहीं, आपका नेतृत्व चाहिए, झूठी ताकतों से संघर्ष कीजिए, पूरे देश के कांग्रेसजन आपके साथ हैं. जब तक आप हमारी बात को नहीं मान लेते हमारा आमरण अनशन जारी रहेगा.’’
Also Read: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 17 अति पिछड़ी जातियों को किया SC में शामिल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )