राजस्थान के वक्फ एवं अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने जैसलमेर जिले के पोखरण में साधोलाई ताला स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक किया और रामदेवरा मंदिर में पूजा-अर्चना की है। मुस्लिम धर्मगुरु गाजी फकीर के पुत्र सालेह मोहम्मद के हिंदू धर्मस्थलों में पूजा करने की चर्चा प्रदेश के मारवाड़ क्षेत्र में काफी हो रही है।
भगवान शिव की पूजा कर मांगी राज्य की समृद्धि
जानकारी के मुताबिक, सालेह मोहम्मद गहलोत मंत्रिपरिषद में एकमात्र मुस्लिम चेहरा हैं। सालेह मोहम्मद ने हाल ही में पोकरण विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मंहत प्रतापपुरी को चुनावी में मात दी है। बता दैं कि बीजेपी प्रत्याशी महंत प्रतापपुरी का प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान की तत्कालीन मुख्ममंत्री वसुंधरा राजे पोकरण पहुंचे थे।
Also Read: गुजरात: हनुमान जी को पुजारी ने पहनाये सांता क्लॉज के कपड़े, हिंदू संगठनों ने किया विरोध
वहीं, सालेह मोहम्मद कहा कहना है कि उन्होंने दोनों मंदिरों में राज्य की शांति, खुशी और समृद्धि के लिए प्रार्थना की है। उनका कहना है कि मेरा परिवार और मेरा हिंदू मंदिरों में गहरा विश्वास रहा है, जब भी मुझे मौका मिलता है मैं हमेशा एक मंदिर जाता हूं। बता दें कि सालेह मोहम्मद ने पिछले सप्ताह कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के दौरान समारोह के दौरान भी सिंदूर लगाया था और भगवा पगड़ी पहनी थी।
Also Read: मुस्लिम नेता इस्लाम अब्बास ने कहा- ‘मुसलमानों के पूर्वज बाबर नहीं, भगवान राम है!’
एक घंटे किया भगवान शिव का अभिषेक
सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट मंत्री ने सर्वधर्म सद्भाव का परिचय देते हुए शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिव लिंग का अभिषेक करवाया, साथ ही जिले और प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना के साथ पूजा-अर्चना कराई। इस दौरान सभी वर्ग के लोगों ने भी पूजा-अर्चना कर कौमी एकता का परिचय दिया।
Also Read: बीजेपी सांसद ने हनुमान जी को बताया ‘ब्राह्मण’, बालि और सुग्रीव की भी बताई जाति
करीब एक घंटे तक कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने भगवान शिव का अभिषेक कर मरू प्रदेश में खुशहाली की कामना की। मुस्लिम मंत्री सालेह मोहम्मद का भगवान शिव की आराधना करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )