साऊथ के सुपरस्टार पवन कल्याण बोले- सिनेमा हॉल में राष्ट्रंगान के लिए खड़े होना अच्छा नहीं लगता

तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार व जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने सिनेमा हाल में राष्ट्रगान बजने को लेकर एक बार फिर अपनी बात रखी है. कुर्नूल में युवाओं से बातचीत के दौरान पवन ने कहा, “थियेटर्स में जब राष्ट्रागान बजता है तो मुझे खड़े होना अच्छा नहीं लगता. खाली वक़्त, जैसे परिवार अैर दोस्तों संग फ़िल्में देखना अब किसी की देशभक्ति टेस्ट करने का तरीका बन गया है.” उन्होंने पूछा “राजनैतिक पार्टियां अपनी बैठकों से पहले राष्ट्रगान क्यों नहीं बजातीं और सिर्फ सिनेमा हाल को ही राष्ट्रगान क्यों बजाना चाहिए? देश के बड़े-बड़े सरकारी कार्यालयों में भी राष्ट्ररगान होना चाहिए.


जो कानून बताते हैं और उसका पालन कराते हैं, क्यों वे खुद आगे आकर मिसाल नहीं बनते?” उन्होंने कहा, सिनेमा हॉल मेरी देशभक्ति की परीक्षा नहीं हैं. सीमा पर युद्ध चल रहा है. यह मेरी देशभक्ति का परीक्षण है. हमारे समाज में रूढ़िवाद व्याप्त है, यह मेरी देशभक्ति का परीक्षण है. मैं रिश्वतखोरी को रोक सकता हूं या नहीं यह मेरी देशभक्ति की परीक्षा है.


Also Read: लोकसभा चुनाव: जानें उत्तर प्रदेश के किस जिले में कब होगा मतदान


बता दें यह पहली बार नहीं है जब पवन सिंह ने इस चीज के लिए अपनी बात रखी हो. इससे पहले 2016 में जब सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी किए थे कि फ़िल्में दिखाए जाने से पहले थियेटर्स में राष्ट्रगान चलाया जाएगा और उसके सम्मान में खड़ा होना अनिवार्य होगा. तब कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए भी ऐसा कल्याण ने ऐसा ही कुछ कहा था. तब हैदराबाद के एक वकील ने पवन कल्याण के खिलाफ राष्ट्रगान का ‘अपमान’ करने का केस दर्ज कराया था.


लोकसभा चुनाव 2019 से पहले हो सकती है जंग


पिछले दिनों कल्याण ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने उन्हें दो साल पहले 2019 लोकसभा चुनाव से पहले युद्ध की संभावना के बारे में बताया था. पवन कल्यााण की ‘जन सेना पार्टी’ पहली बार चुनाव लड़ रही है. लोकसभा के साथ-साथ राज्य में विधानसभा के चुनाव भी होंगे. अभी तक खुद पवन कल्याण ने भी तय नहीं किया है कि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. ‘जन शक्ति पार्टी’ की सीपीआई और सीपीएम से गठबंधन की बात चल रही है, पर अभी तक किसी योजना को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.


Also Read: सर्वे: ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के आसार, यूपीए को मिल सकती हैं सिर्फ 141 सीट


चुनाव आयोग ने लोकसभा और चार राज्यों- आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा के चुनाव का कार्यक्रम घोषित दिया है. पहले चरण में 11 अप्रैल को आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्कम में लोकसभा सीटों के लिये होने वाले मतदान के साथ ही इन राज्यों की विधानसभा सीटों के लिये भी मतदान होगा.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )