नवजोत सिंह सिद्धू पर अभी पाकिस्तान जाने पर विवाद चल ही रहा था कि इस विवाद में एक फोटो ने आग में घी डालने का काम किया है. सिद्धू के साथ खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला की एक फोटो वायरल हो रही है जो सिद्धू के लिए मुश्किल खड़ी कर रही है.
दिल्ली के विधायक और अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ये फोटो ट्वीट की. कल यानि बुधवार को पाकिस्तान के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा बाबा साहिब को भारत से जोड़ने वाले कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में पंजाब सरकार मेें मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू और शिरोमणि अकाली दल की नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भी मौजूद रहे.
मनजिंदर सिंह ने फोटो ट्वीट करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सिरसा को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पाक दौरा करने से मना करते हुए कहा था कि पाकिस्तान भारत और पंजाब के खिलाफ गतिविधियों का समर्थन करता है. मनजिंदर ने आगे कहा कि लेकिन उसके अपने ही मंत्री उनकी इच्छा के खिलाफ पाकिस्तान जाते हैं और गोपाल सिंह चावला के साथ फोटो खिंचवाते हैं, जो हाफिज सईद का करीबी और भारत विरोधी है. इसके साथ ही मनजिंदर ने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि क्या कैप्टन अपने गैरजिम्मदार मंत्री को पद से हटाएंगे?
.@capt_amarinder declined to visit Pak bcos Pak supports anti-India & anti-Punjab activities; but his own Minister @sherryontopp goes agnst his wish & gets clickd with Gopal S Chawla; close aide of Hafiz Saeed & anti-India persn
Wud Captain Sahab sack his irresponsible Minister? pic.twitter.com/EUSb7PK8EJ
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 29, 2018
सिद्धू के साथ खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला का फोटो आने से पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बजवा के साथ खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला को देखा गया था जिससे विवाद पैदा हो गया था. सूत्रों के अनुसार इस समारोह में आतंकी हाफिज सईद का करीबी भी शामिल था.
Also Read: राजस्थान: कांग्रेस नेता की गाड़ी से उछली कीचड़ तो ग्रामीणों ने रगड़वा दी नाक, Video वायरल
बता दें, प्रधानमंत्री इमरान खान ने कल करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया. इस दौरान काग्रेस विधायक और पंजाब सरकार मेें मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू और शिरोमणि अकाली दल की नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भी मौजूद रहे. केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी करतारपुर गलियारे के शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए अटारी-वाघा सीमा को पार कर पाकिस्तान पहुंचे.
Also Read: सीएम योगी ने हनुमान जी को नहीं बताया दलित, मीडिया ने फैलाया झूठ
पाकिस्तान ने पूर्व में समारोह के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आमंत्रित किया था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण सुषमा करतारपुर जाने का आमंत्रण स्वीकार नहीं कर पाईं और उन्होंने कहा था कि भारत का प्रतिनिधित्व हरसिमरत कौर और पुरी करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए पंजाब के सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह को भी न्योता मिला था लेकिन उन्होंने जाने से साफ़ इंकार कर दिया था, इतना ही नहीं अमरिंदर नें सिद्धू को भी पाकिस्तान जाने से मना किया था लेकिन सिद्धू नहीं मानें.
Also Read: सिद्धू पर सीएम अमरिंदर बोले- मैंने कहा था न जाएं पाकिस्तान, इसके बावजूद वह गए
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )