गाजीपुर हिंसा पर बोले अखिलेश- CM मंच और सदन में कहते हैं ‘ठोंक दो’, इसलिए हुई घटना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गाजीपुर हिंसा को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. रविवार को अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “ये घटना इसलिए घटी क्योंकि सीएम सदन में हो या मंच पर हों, उनकी एक ही भाषा है, ‘ठोंक दो’.’ उन्होंने कहा कि, ‘ कभी पुलिस को नहीं समझ आता किसे ठोंकना है, कभी जनता को नहीं समझ आता किसे ठोंकना है”.

 

उत्तर प्रदेश के लॉ एंड आर्डर पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. वहीं गाजीपुर की घटना को उन्होंने प्रशासन की नाकामयाबी बताया. अखिलेश ने दावा करते हुए कहा कि आज पोस्टिंग के लिए अधिकारी एनकाउंटर कर रहे है.

 

अखिलेश ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में इतनी धोखेबाज व झूठी सरकार पहले कभी नहीं आई जितनी की अब है. इन लोगों ने जवानों व किसानों किसी से भी किए हुए वादों को नहीं निभाया है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने लोगों ने एफडीआई का जितना विरोध किया उतना किसी ने नहीं किया. एफडीआई लागू होने से छोटे दुकानदार बर्बाद हो गए हैं.

 

लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता आने वाले साल में साईकिल से गांव-गांव जाकर संपर्क का काम करेंगे और बीजेपी सरकार की नाकामियों को गिनाएंगे.

 

बता दें कि रविवार को पीएम मोदी की गाजीपुर में रैली के बाद निषाद पार्टी के कार्यकर्ता आरक्षण को लेकर धरना दे रहे थे. इस धरने का पुलिसकर्मियों ने हटाना चाहा तो उनपर पथराव किया गया. पथराव से एक सिपाही की मौत हो गयी. पुलिस ने 32 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अभी तक इस मामले में 11 हत्यारोपियों के साथ पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. निषाद पार्टी के जिला सचिव की तलाश की जा रही है.

 

Also Read: देवरिया: पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद के गुर्गों ने बिल्डर को लखनऊ से अगवा कर जेल में लाकर पीटा, लिखवा लीं 4 कम्पनियां

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )